इस साल 4 टीमें लेंगी हिस्सा
क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके पूर्व दिग्गज क्रिकेटर लीग में इस साल 4 प्राइवेट फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। सौरव गांगुली के अलावा भारत के वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान और हरभजन सिंह भी इस लीग में खेलते हुए इस साल दिखेंगे। पहले सीजन में इस लिस्ट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया था।
वहीं क्रिकेट के मैदान पर दोबारा से वापसी करने जा रहे प्रिंस ऑफ कोलकाता और दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के बारे में रमन रहेजा ने कहा कि सौरव गांगुली को दोबारा फील्ड पर खेलते देखना दर्शकों के लिए शानदार अनुभव होगा। हम इस महान बल्लेबाज को इस लीग में खेलने के लिए शुक्रगुजार और आभारी हैं। हमें आशा है कि दादा के कुछ आकर्षक शॉट हमें देखने को मिलेंगे।
वहीं भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटरों के अलावा इस लीग में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, मुथैया मुरलीधरण, मोंटी पनेसर जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस लीग के कमिश्नर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और खिलाड़ी रवि शास्त्री हैं। पहले सीजन में 3 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें इंडियन महाराजा, एशिया लाइंस और वर्ल्ड जाइंट शामिल थे। बता दें कि वर्ल्ड जाइंट ने इस लीग के पहले सीजन पर कब्जा जमाया था।