गुजरात जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के सामने 108 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। जिसे आरसीबी ने दो विकेट खोकर मात्र 12.3 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद पर 43 रन बनाए। उन्होंने आठ चौके और एक सिक्स लगाया। उनका अलावा सब्बिनेनी मेघना ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की और 28 गेंद पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 36 रन बनाए।
वहीं एलिस पैरी ने 14 गेंद पर नाबाद 23 रनों की पारी खेली। स्मृति मंधाना को तनुजा कंवर ने अपनी ही गेंद पर कैच लपकते हुए पवेलियन भेजा। वहीं सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन को एश्ले गार्डनर ने मेघना सिंह के हाथों कैच कराया। डिवाइन ने छह गेंद पर छह रन बनाए। गुजरात के लिए एश्ले गार्डनर और तनुजा कंवर ने एक – एक विकेट लिए।
इससे पहले गुजरात जाएंट्स ने 0 ओवर में सात विकेट पर 107 रन बनाए। उसके लिए दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन बनाए। हरलीन देओल ने 22 और स्नेह राणा ने 12 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सकी। वेदा कृष्णमूर्ति नौ, कप्तान बेथ मूनी आठ, एश्ले गार्डनर सात, फीबी लिचफील्ड पांच और कैथरीन ब्राइरस तीन रन बनाकर आउट हुईं। तनुजा कंवर ने नाबाद चार रन बनाए। आरसीबी के लिए सोफी मोलिनेक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रेणुका सिंह ठाकुर को दो सफलता मिली। जॉर्जिया वेयरहम ने एक विकेट लिया।