क्रिकेट

ICC Women’s ODI Rankings: स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार, हरमनप्रीत कौर को उठाना पड़ा नुकसान

Smriti Mandhana आईसीसी महिला टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंग में जगह बनाने वाली एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 41, दूसरे मैच में 73 और तीसरे मुकाबले में 135 रन की शानदार पारी खेली थी।

नई दिल्लीJan 21, 2025 / 06:18 pm

satyabrat tripathi

स्मृति मंधाना

ICC Women’s ODI Rankings: आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को ICC की ओर से जारी ताजा महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा मिला है। अब वह एक पायदान की छलांग लगाते हुए महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं।
वह टॉप-10 बल्लेबाजी रैंकिंग में जगह बनाने वाली एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 41, दूसरे मैच में 73 और तीसरे मुकाबले में 135 रन की शानदार पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG 1st T20: भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

स्मृति मंधाना जहां 738 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड 773 रेटिंग के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान है। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज 4 स्थान की छलांग लगाते हुए 5वें नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर 5 पायदान चढ़कर टॉप-10 में शामिल हो गई हैं। हालाकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 2 स्थान लुढ़क 7वें नंबर पर पहुंच गई है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी एक-एक स्थान फिसलकर क्रमशः 8वें और 9वें नंबर पर हैं। इंग्लैंड की नताली साइवर-ब्रंट और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी क्रमशः चौथे और छठे स्थान पर काबिज हैं।
इंग्लैंड की एमी जोन्स, न्यूजीलैंड की मैडी ग्रीन, भारत की जेमिमा रोड्रिग्स और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स दो-दो पायदान की छलांग लगाते हुए क्रमशः 11वें, 16वें, 17वें और 18वें नंबर पर पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की अमेलिया केर, इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट 2-2 पायदान फिसलकर क्रमशः 12वें, 13वें और 14वें नंबर पर हैं। भारत की हरमनप्रीत कौर को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह अब 15वें नंबर पर हैं। भारत की ऋचा घोष छह स्थान के लाभ के साथ 35वें नंबर पर हैं।
यह भी पढ़ें

टीम इंडिया में वापसी के लिए मोहम्मद शमी ने फॉलो किया सख्‍त डाइट प्‍लान, छोड़ दी अपनी सबसे पसंदीदा ‘बिरयानी’

आईसीसी महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग

आईसीसी महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा 344 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर अब दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप को पीछे छोड़कर शीर्ष पर काबिज हो गई हैं। मारिजाने कैप एक स्थान लुढ़क 444 रेटिंग के साथ अब दूसरे नंबर पर हैं।

आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग

आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन शीर्ष पर बनी हुई हैं, जबकि दीप्ति शर्मा 680 रेटिंग के साथ एक स्थान के सुधार के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। दीप्ति शर्मा टॉप-10 में स्थान बनाने वाली एक मात्र भारतीय गेंदबाज बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें

IND vs ENG 1st T20 Probable Playing XI: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता, देखें भारत की संभावित प्लेइंग 11

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Women’s ODI Rankings: स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार, हरमनप्रीत कौर को उठाना पड़ा नुकसान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.