क्या कहता है आईसीसी का नियम
आईसीसी के नियमों के अनुसार, टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली सभी टीमों के लिए अनिवार्य है कि वे अपनी टीम जर्सी पर टूर्नामेंट का लोगो लगाएं। इस लोगो पर मेजबान देश का नाम लिखा होता है। अब चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है तो लोगो पर उसका नाम लिखा होना स्वाभाविक है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी पर किसी भी तरह से पाकिस्तान का नाम लिखने से साफ इनकार कर दिया है। 2032 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की कोशिश
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने मंगलवार को लुसाने में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ मुलाकात की। क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल किया गया है और अब आईसीसी 2032 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल कराने की कोशिश में जुटा है, जिनका आयोजन ब्रिस्बेन (आस्ट्रेलिया) में होगा। माना जा रहा है कि थॉमस बॉक से मुलाकात के दौरान इस पर संक्षिप्त चर्चा की गई।