WBBL में खेलने को लेकर खुश
मंधाना ने कहा कि मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए उत्सुक रहती हूं और स्ट्राइकर्स जैसी सफलता के इतिहास वाली टीम में योगदान देने के अवसर को लेकर उत्साहित हू। मैं ल्यूक के साथ काम करना जारी रखने के लिए रोमांचित हूं। हमारे पिछले अनुभव बहुत ही फायदेमंद रहे हैं और मैं इसे और बेहतर बनाने के लिए उत्सुक हूं।
बिग बैश लीग में मंधाना का रिकॉर्ड शानदार
बता दें कि महिला बिग बैश लीग में मंधाना का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 38 मैचों में 24.50 की औसत से 784 रन बनाए हैं। मंधाना के लिए अपना काम आसान होगा, क्योंकि वह ल्यूक विलियम्स के साथ काम करेंगी। महिला प्रीमियर लीग (WPL) में विलियम्स आरसीबी के कोच के रूप में काम करती हैं।
विलियम्स ने कहा- स्मृति असाधारण प्रतिभा
ल्यूक विलियम्स ने कहा कि स्मृति एक असाधारण प्रतिभा हैं और हम स्ट्राइकर्स में उनका स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। उनका तकनीकी कौशल, अनुभव और रणनीतिक अंतर्दृष्टि हमारे लिए एक जबरदस्त संपत्ति है। मैं टीम और मैदान पर उनके समर्पण और ऊर्जा को पहले से ही जानती हूं। आगामी सत्र में सफलता के लिए उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व अमूल्य होगा।