scriptSL vs SA: T20 World Cup 2024 में शर्मनाक हार पर फूटा श्रीलंका के कप्तान का गुस्‍सा, बताया हार का असल कारण | SL vs SA sri lanka captain wanindu hasaranga tells the reason defeat against south africa in t20 world cup | Patrika News
क्रिकेट

SL vs SA: T20 World Cup 2024 में शर्मनाक हार पर फूटा श्रीलंका के कप्तान का गुस्‍सा, बताया हार का असल कारण

SL vs SA: T20 World Cup 2024 के अपने पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के लिए श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने बल्लेबाजों पर ठीकरा फोड़ा है। उन्‍होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने 160-170 का स्‍कोर करने का प्रयास किया, लेकिन अगर वह इस पिच पर 120 भी बनाते तो काफी होता।

नई दिल्लीJun 04, 2024 / 08:03 am

lokesh verma

SL vs SA
SL vs SA: T20 World Cup 2024 के अपने पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों श्रीलंका को छह विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का अपना सबसे कम स्कोर बनाया। श्रीलंका की टीम महज 77 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि जीत के लिए साउथ अफ्रीका को भी कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी। वर्ल्‍ड कप के अपने पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के लिए श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने बल्लेबाजों पर ठीकरा फोड़ा है। उन्‍होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने 160-170 का स्‍कोर करने का प्रयास किया, लेकिन अगर वह इस पिच पर 120 भी बनाते तो काफी होता।

120 रन ही बना लेते तो अच्‍छा होता- हसरंगा

वानिंदु हसरंगा ने अपने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि हमारे बल्लेबाज 160-170 रन बनाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि अगर वह इस विकेट पर 120 रन भी बनाते तो काफी था। हमने अपनी ताकत… अपनी गेंदबाजी के साथ खेला। इसलिए पहले बल्लेबाजी चुनी। हम स्कोर बनाकर उसका बचाव करना चाहते थे।

‘हमारे पास अभी तीन गेम बचे हैं’

वानिंदु हसरंगा टी20 वर्ल्‍ड कप में आगे की रणनीति को लेकर कहा कि ये तो टूर्नामेंट की शुरूआत है। अभी हमारे पास तीन और गेम हैं। हम इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। खासतौर पर अपनी बल्लेबाजी पर ज्‍यादा ध्‍यान देंगे। अगर हमारी बल्लेबाजी अच्छी हुई तो हम अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें

ये है असली खेल भावना, चोटिल होकर गिरे बल्लेबाज को नहीं किया रन आउट, देखें वीडियो

कोई भी बल्‍लेबाज नहीं बना सका 20 से ज्‍यादा रन

मैच की बात करें तो श्रीलंका की पूरी टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए महज 77 रन पर सिमट गई। कुसल मेंडिस (19), एंजलो मैथ्यूज (16) और कमिंदु मेंडिस (11) को छोड़कर कोई अन्‍य बल्‍लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया ने 4 तो कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 20 तो क्लासेन ने नाबाद 19 रन की पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs SA: T20 World Cup 2024 में शर्मनाक हार पर फूटा श्रीलंका के कप्तान का गुस्‍सा, बताया हार का असल कारण

ट्रेंडिंग वीडियो