120 रन ही बना लेते तो अच्छा होता- हसरंगा
वानिंदु हसरंगा ने अपने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि हमारे बल्लेबाज 160-170 रन बनाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि अगर वह इस विकेट पर 120 रन भी बनाते तो काफी था। हमने अपनी ताकत… अपनी गेंदबाजी के साथ खेला। इसलिए पहले बल्लेबाजी चुनी। हम स्कोर बनाकर उसका बचाव करना चाहते थे।
‘हमारे पास अभी तीन गेम बचे हैं’
वानिंदु हसरंगा टी20 वर्ल्ड कप में आगे की रणनीति को लेकर कहा कि ये तो टूर्नामेंट की शुरूआत है। अभी हमारे पास तीन और गेम हैं। हम इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। खासतौर पर अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देंगे। अगर हमारी बल्लेबाजी अच्छी हुई तो हम अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका 20 से ज्यादा रन
मैच की बात करें तो श्रीलंका की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 77 रन पर सिमट गई। कुसल मेंडिस (19), एंजलो मैथ्यूज (16) और कमिंदु मेंडिस (11) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया ने 4 तो कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 20 तो क्लासेन ने नाबाद 19 रन की पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।