T20 World Cup 2024 का पहला सबसे बड़ा मैच
श्रीलंकाई टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और टीम में कोई भी बड़ा चेहरा नहीं है तो दूसरी ओर साउथ अफ्रीका में कई बड़े हिटर्स हैं और पलक झपकते ही मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए यह एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है। अफ्रीका बल्लेबाजों की आंधी आई तो वर्ल्ड कप में कई नए कीर्तिमान रचे जा सकते हैं। यह मुकाबला नासाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत और पाकिस्तान की टक्कर भी होगी।
कब से खेला जाएगा SL vs SA का मुकाबला?
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला भारतीय समयानुसार 3 जून को रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है। ऑनलाइन मैच का लुफ्ट उठाने के लिए आपको हॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर जाना होगा। मोबाइल पर यह मैच फ्री में लाइव देख सकते हैं तो अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म में देखने के लिए आपको कम से कम 299 रुपए का सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा।