scriptIPL 2024: ताबड़तोड़ पारी के बावजूद शतक से चूके शुभमन गिल, गुजरात ने पंजाब को दिया 200 रनों का लक्ष्य | Shubman Gill missed the century Gujarat Titans gave 200 runs target to Punjab Kings in IPL 2024 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: ताबड़तोड़ पारी के बावजूद शतक से चूके शुभमन गिल, गुजरात ने पंजाब को दिया 200 रनों का लक्ष्य

GT vs PBKS, IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। गुजरात के लिए गिल ने 48 गेंदों पर छह चौकों और चार सिक्स की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली। पंजाब के लिए कैगिसो रबाडा ने दो विकेट झटके।

Apr 04, 2024 / 09:26 pm

Siddharth Rai

gill_gt_.jpg

Gujarat Titans vs Punjab Kings, Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे संस्करण का 17वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल की ताबड़तोड़ पारी की मदद से पंजाब किंग्स के सामने 200 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। गुजरात के लिए गिल ने 48 गेंदों पर छह चौकों और चार सिक्स की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली। गिल भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को मुश्किल से उबारा। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 19 गेंद पर 33, राहुल तेवतिया ने आठ गेंद पर आबाद 23 और केन विलियमसन ने 22 गेंद पर 26 रनों का योगदान दिया।

गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया है। पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा कैगिसो रबाडा ने दो विकेट झटके। उनके अलावा हर्षल पटेल और हरप्रीत बराड़ ने एक – एक विकेट झटका।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024: ताबड़तोड़ पारी के बावजूद शतक से चूके शुभमन गिल, गुजरात ने पंजाब को दिया 200 रनों का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो