गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। गुजरात के लिए गिल ने 48 गेंदों पर छह चौकों और चार सिक्स की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली। गिल भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को मुश्किल से उबारा। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 19 गेंद पर 33, राहुल तेवतिया ने आठ गेंद पर आबाद 23 और केन विलियमसन ने 22 गेंद पर 26 रनों का योगदान दिया।
गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया है। पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा कैगिसो रबाडा ने दो विकेट झटके। उनके अलावा हर्षल पटेल और हरप्रीत बराड़ ने एक – एक विकेट झटका।