scriptशुभमन गिल और कोच अभिषेक नायर के बीच लगी 4200 रुपए मजेदार शर्त, डेढ़ मिनट के वीडियो में देखें कौन जीता | Shubman Gill and coach Abhishek Nair placed a fun bet of Rs 4200 watch video | Patrika News
क्रिकेट

शुभमन गिल और कोच अभिषेक नायर के बीच लगी 4200 रुपए मजेदार शर्त, डेढ़ मिनट के वीडियो में देखें कौन जीता

Shubman Gill and Abhishek Nair Bet: बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शुभमन गिल और भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के बीच 4200 रुपये की एक मजेदार शर्त का वीडियो शेयर किया है।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 12:11 pm

lokesh verma

Shubman Gill and Abhishek Nair Bet
Shubman Gill and Abhishek Nair Bet: शुभमन गिल और भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर के बीच 4200 रुपये की एक मजेदार शर्त का वीडियो सामने आया है। इन दोनों के बीच सामने लगे एक स्‍टंप पर गेंद हिट करने की शर्त लगी। इसका वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप भी नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

गिल और नायर नहीं उखाड़ पाए स्‍टंप

फील्डिंग कोच टी दिलीप ने एक व्‍हाइट लाइन की इशारा करते हुए बताते हैं कि यहां गेंद थ्रो करनी है। वहीं, कोच नायर कहते हैं कि 50 यूएस डॉलर (करीब 4200 रुपये) दांव पर लगा रहे हैं कि शुभमन गिल एक स्टम्प को हिट नहीं कर सकेंगे। इस शर्त में गिल और नायर को अधिकतम तीन प्रयास करने थे और दोनों एक-एक बार स्टम्प को हिट कर सके लेकिन स्‍टंप पूरी तरह से नहीं उखाड़ पाए।

टी दिलीप ने पहले ही थ्रो में किया कमाल

जब कई प्रयासों के बाद भी शुभमन गिल और अभिषेक नायर स्टम्प को नहीं उखाड़ सके तो फील्डिंग कोच टी दिलीप आए और उन्‍होंने अपने पहले ही प्रयास में स्टम्प को उखाड़ फेंका। इस तरह उन्‍होंने बता दिया कि वह क्‍यों एक बेहतरीन फील्डिंग कोच हैं?

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / शुभमन गिल और कोच अभिषेक नायर के बीच लगी 4200 रुपए मजेदार शर्त, डेढ़ मिनट के वीडियो में देखें कौन जीता

ट्रेंडिंग वीडियो