scriptसरफराज खान के लिए इस स्टार खिलाड़ी ने लगा दी जान की बाजी, पहुंचा अस्पताल, जानें पूरा मामला  | shardul thakur admitted in hospital he took risk to support sarfaraz khan during irani cup mumbai vs rest of india match | Patrika News
क्रिकेट

सरफराज खान के लिए इस स्टार खिलाड़ी ने लगा दी जान की बाजी, पहुंचा अस्पताल, जानें पूरा मामला 

Shardul Thakur admited in Hospital: ईरानी कप के बीच भारत और मुंबई के स्‍टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। बताया जा रहा है कि उन्‍हें तेज बुखार था, इसके बावजूद वह सरफराज खान का दोहरा शतक पूरा कराने के लिए बल्‍लेबाजी करने उतर गए।

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 02:43 pm

lokesh verma

sarfaraz khan
Shardul Thakur admitted in Hospital: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शेष भारत और मुंबई के बीच ईरानी कप 2024 का मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई के विस्‍फोटक बल्लेबाज सरफराज खान ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा है। मुंबई का स्‍कोर 8 विकेट के नुकसान पर 463 रन था। सरफराज खान 185 रन बनाकर खेल रहे थे और दोहरे शतक के लिए उन्‍हें 15 रन की दरकार थी। वहीं, शार्दुल ठाकुर को तेज बुखार था, लेकिन उन्‍होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर सरफराज खान का दोहरा शतक पूरा कराने की ठानी और क्रीज पर बल्‍लेबाजी के लिए उतर गए। इस दौरान सरफराज के साथ करीब दो घंटे बल्‍लेबाजी की और सरफराज का दोहरा शतक भी पूरा कराया, लेकिन उन्‍हें आउट होने के बाद अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ गया।

मैच के पहले दिन से ही था हल्‍का बुखार

दरअसल, ईरानी कप मैच के पहले दिन 1 अक्टूबर को शार्दुल ठाकुर को हल्का बुखार था। मैच के दूसरे दिन करीब दो घंटे बल्लेबाजी करने के दौरान उनका बुखार बढ़ गया और मैच के बाद तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर का मलेरिया और डेंगू के टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। बुधवार की रात उन्‍हें अस्पताल में ही गुजारनी पड़ी। इसी वजह से वह आज गुरुवार को गेंदबाजी करने भी मैदान पर नहीं उतरे।

शार्दुल ठाकुर की मलेरिया और डेंगू की रिपोर्ट का इंतजार

बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि वह बुधवार को पूरे दिन उन्हें तेज बुखार था। इस वजह से काफी देर से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। दवा लेने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में ही सो भी गए थे, लेकिन इसके बावजूद वह सरफराज का दोहरा शतक पूरा कराना चाहते थे। मलेरिया और डेंगू की रिपोर्ट आने तक वह अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे। 
यह भी पढ़ें

न्यूजीलैंड से आगामी सीरीज जीतकर भी WTC Final से बाहर हो सकता है भारत, समझें पूरा गणित

सरफराज खान का दोहरा शतक पूरा कराकर ही माने

शार्दुल ठाकुर ने बुखार और थकान के भी करीब दो घंटे बल्‍लेबाजी की। इस दौरान उन्‍होंने न केवल सरफराज खान का दोहरा शतक पूरा कराया, बल्कि 59 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और चार चौकों की मदद से 36 रन की पारी भी खेली और टीम के स्‍कोर को 500 के पार पहुंचाने में कामयाब रहे। बल्‍लेबाजी के दौरान वह जरा भी जल्‍दबाजी में नजर नहीं और उन्होंने टिक कर खेला।

Hindi News / Sports / Cricket News / सरफराज खान के लिए इस स्टार खिलाड़ी ने लगा दी जान की बाजी, पहुंचा अस्पताल, जानें पूरा मामला 

ट्रेंडिंग वीडियो