मैच के पहले दिन से ही था हल्का बुखार
दरअसल, ईरानी कप मैच के पहले दिन 1 अक्टूबर को शार्दुल ठाकुर को हल्का बुखार था। मैच के दूसरे दिन करीब दो घंटे बल्लेबाजी करने के दौरान उनका बुखार बढ़ गया और मैच के बाद तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि शार्दुल ठाकुर का मलेरिया और डेंगू के टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है। बुधवार की रात उन्हें अस्पताल में ही गुजारनी पड़ी। इसी वजह से वह आज गुरुवार को गेंदबाजी करने भी मैदान पर नहीं उतरे।
शार्दुल ठाकुर की मलेरिया और डेंगू की रिपोर्ट का इंतजार
बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि वह बुधवार को पूरे दिन उन्हें तेज बुखार था। इस वजह से काफी देर से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। दवा लेने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में ही सो भी गए थे, लेकिन इसके बावजूद वह सरफराज का दोहरा शतक पूरा कराना चाहते थे। मलेरिया और डेंगू की रिपोर्ट आने तक वह अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे। सरफराज खान का दोहरा शतक पूरा कराकर ही माने
शार्दुल ठाकुर ने बुखार और थकान के भी करीब दो घंटे बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने न केवल सरफराज खान का दोहरा शतक पूरा कराया, बल्कि 59 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और चार चौकों की मदद से 36 रन की पारी भी खेली और टीम के स्कोर को 500 के पार पहुंचाने में कामयाब रहे। बल्लेबाजी के दौरान वह जरा भी जल्दबाजी में नजर नहीं और उन्होंने टिक कर खेला।