आयरलैंड में शाकिब दिखे थे शानदार फॉर्म में
बांग्लादेश के 32 साल के शाकिब हाल में आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में शानदार फॉर्म में थे। इस सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में दो नाबाद अर्धशतकों की मदद से कुल 140 रन बनाए थे और दो विकेट भी लिए थे। अब उनके 359 अंक हो गए हैं और वह अफगानिस्तान के राशिद खान को अपदस्थ कर एकदिवसीय आलराउंडरों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के दो-दो खिलाड़ी टॉप-10 में
अगर टॉप-10 की बात करें तो अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान के दो-दो आलराउंडर टॉप-10 में हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं तो वहीं पाकिस्तान के इमाद वसीम चौथे और मोहम्मद हफीज सातवें स्थान पर हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटर नंबर पांच पर और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स नंबर छह पर हैं। विंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं, जबकि जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा 9वें नंबर पर और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज 10वें नंबर पर हैं।
पिछले हफ्ते राशिद थे टॉप पर
टॉप-10 की सूची में पिछले हफ्ते अफगानिस्तान के राशिद खान टॉप पर थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब थे। तीसरे स्थान पर एक बार फिर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी थे। पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और इमाद वसीम क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर थे और न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर पांचवें स्थान पर थे।