बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि टीम के एक साथी ने मुझसे कहा था कि अगर मैं अपील करूंगा तो एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया जाएगा। इस पर मैंने अपील की तो अंपायर ने मुझसे सवाल किया कि क्या मैं सीरियस हूं। मुझे नहीं पता कि ये सही था या गलत, मुझे बस ये लगा कि मैं एक युद्ध लड़ रहा हूं। इसलिए मुझे जो करना था, वो किया। इस पर अब ढेर सारी चर्चा होगी। टाइम आउट से हमें सहायता मिली और मैं इसको बिलकुल भी नहीं नकारता हूं।
ये है पूरा मामला
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला खेला गया। श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब ने सदीरा को आउट किया। इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर थोड़ी देर से पहुंचे। वह गेंद का सामना करने की तैयारी में थे।
इसी बीच उनके हेलमेट का पट्टा टूट गया। उन्होंने दूसरा हेलमेट भी मंगाया, लेकिन तब तक 2 मिनट का समय निकल गया। यह देख शाकिब अल हसन ने अंपायर से एंजेलो मैथ्यूज को आउट देने की अपील कर डाली और अंपायर ने नियम के तहत मैथ्यूज को आउट दे दिया।
वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार गेंदबाजों की इतनी धुनाई
उनकी कभी इज्जत नहीं कर पाऊंगा: मैथ्यूज
बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब अल हसन से अपील वापस लेने का निवेदन भी किया था, लेकिन शाकिब अड़े रहे और नियम में बंधे अंपायर को आउट देना पड़ा। इसके बाद मैथ्यूज काफी गुस्से में नजर आए और मैदान से बाहर जाते समय हेलमेट फेंक दिया।
वहीं, जब बांग्लादेश की पारी के दौरान मैथ्यूज ने शाकिब को आउट किया तो उन्हें बाहर जाने का इशारा भी किया। इतना ही नहीं मैच के बाद मैथ्यूज ने शाकिब से हाथ भी नहीं मिलाया। मैच के बाद मैथ्यूज ने कहा कि वह कभी उनकी इज्जत नहीं कर पाएंगे।