scriptT20 World Cup 2022 : शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर की भविष्यवाणी, इंग्लैंड को बताया अपनी फेवरिट | shahid afridi makes big prediction for india vs england t20 world cup 2022 semifinal | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2022 : शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर की भविष्यवाणी, इंग्लैंड को बताया अपनी फेवरिट

Shahid Afridi Prediction for India : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत 10 नवंबर गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारत की जीत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया है कि भारत के फाइनल में पहुंचने के कितने प्रतिशत चांस हैं।

Nov 09, 2022 / 11:32 am

lokesh verma

shahid-afridi-makes-big-prediction-for-india-vs-england-t20-world-cup-2022-semifinal.jpg

शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर की भविष्यवाणी, इंग्लैंड को बताया अपनी फेवरिट।

Shahid Afridi Prediction : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मंच पर सेमीफाइनल के मोहरों की बिसात बिछ चुकी है। भारत के साथ इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमों के बीच 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले आज 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तो कल 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल के मुकाबले होंगे, जिसके बाद विश्व विजेता की तस्वीर कुछ साफ हो पाएगी। भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और बताया है कि उसके फाइनल में पहुंचने के कितने प्रतिशत चांस हैं।
ज्ञात हो कि भारतीय टीम ग्रुप 2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच में से 4 मैच जीते हैं। इसी बीच पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच से पहले अपना फेवरिट चुना है। उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी पर कहा है कि दोनों टीमें समान रूप से संतुलित हैं। दोनों ने ही टी20 वर्ल्ड कप में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत का पिछला प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, लेकिन मैं इंग्लैंड को भारत से 60-65 प्रतिशत ऊपर रखना चाहूंगा।

‘अब गलती की गुंजाइश नहीं’

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि अगर हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी के साथ स्पिनरों को भी चुनें तो उनका संयोजन अच्छा रहा है। अफरीदी ने कहा कि नॉकआउट मैच काफी दबाव वाले होते हैं। ऐसे में जो भी टीम अपनी योजना को अच्छे से निस्पादित कर पाई, वही टीम जीत की हकदार होगी, क्योंकि अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है।

यह भी पढ़े – न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के मैच के दौरान सिडनी में बारिश की चेतावनी

पाकिस्तान के मैच को लेकर साधी चुप्पी

अफरीदी ने कहा कि भारत-इंग्लैंड के बीच बड़ा मैच होने वाला है और जो टीम कम गलतियां करेगी और साथ ही जिस टीम के सभी 11 खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे, वही टीम जीतेगी। हालांकि अफरीदी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच को लेकर चुप्पी साधे रहे। बता दें कि पाकिस्तान की टीम जैसे-तैसे किस्मत के बूते सेमीफाइनल में पहुंच सकी है। इससे पहले पाकिस्तान दो मैच बुरी तरह से हारी थी।

यह भी पढ़े – पाकिस्तान का पलड़ा भारी तो न्यूजीलैंड भी मजबूत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

Hindi News / Sports / Cricket News / T20 World Cup 2022 : शाहिद अफरीदी ने भारत को लेकर की भविष्यवाणी, इंग्लैंड को बताया अपनी फेवरिट

ट्रेंडिंग वीडियो