‘अब गलती की गुंजाइश नहीं’
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि अगर हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी के साथ स्पिनरों को भी चुनें तो उनका संयोजन अच्छा रहा है। अफरीदी ने कहा कि नॉकआउट मैच काफी दबाव वाले होते हैं। ऐसे में जो भी टीम अपनी योजना को अच्छे से निस्पादित कर पाई, वही टीम जीत की हकदार होगी, क्योंकि अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं है।
यह भी पढ़े – न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के मैच के दौरान सिडनी में बारिश की चेतावनी
पाकिस्तान के मैच को लेकर साधी चुप्पी
अफरीदी ने कहा कि भारत-इंग्लैंड के बीच बड़ा मैच होने वाला है और जो टीम कम गलतियां करेगी और साथ ही जिस टीम के सभी 11 खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे, वही टीम जीतेगी। हालांकि अफरीदी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच को लेकर चुप्पी साधे रहे। बता दें कि पाकिस्तान की टीम जैसे-तैसे किस्मत के बूते सेमीफाइनल में पहुंच सकी है। इससे पहले पाकिस्तान दो मैच बुरी तरह से हारी थी।
यह भी पढ़े – पाकिस्तान का पलड़ा भारी तो न्यूजीलैंड भी मजबूत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड