scriptशाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप में कोच गैरी कर्स्टन से की थी बदतमीजी! खुलासे के बाद एक्शन में PCB | shaheen afridi misbehaved with coach gary kirsten in t20 world cup 2024 pcb in action | Patrika News
क्रिकेट

शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप में कोच गैरी कर्स्टन से की थी बदतमीजी! खुलासे के बाद एक्शन में PCB

Shaheen Afridi Misbehaved with Gary Kirsten: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोच गैरी कर्स्‍टन और टीम मैनेजमेंट से बदतमीजी के गंभीर आरोप का खुलासा हुआ है, जिसके बाद पीसीबी एक्‍शन मोड में आ गया है।

नई दिल्लीJul 11, 2024 / 08:37 am

lokesh verma

Shaheen Afridi Misbehaved with Gary Kirsten
Shaheen Afridi Misbehaved with Gary Kirsten: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोच गैरी कर्स्‍टन और टीम मैनेजमेंट से बदतमीजी के गंभीर आरोप का खुलासा हुआ है। हालांकि इस मामले में जांच जारी है। एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल ने शाहीन अफरीदी के दुर्व्‍यवहार का खुलासा किया है। अब पीसीबी इस बात की जांच कर रहा है कि मैनेजमेंट ने उसी समय कोई एक्‍शन क्‍यों नहीं लिया। इतना ही नहीं शाहीन ने वर्ल्‍ड कप से पहले इंग्‍लैंड और आयरलैंड के दौरे पर भी कोच और टीम मैनेजमेंट से बदतमीजी की थी। इस मामले तब तूल पकड़ा जब पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज का पीसीबी राष्ट्रीय चयन समिति से हटाया और उसके बाद रियाज की पहली प्रतिक्रिया आई।

खिलाड़ियों पर एक-दूसरे के खिलाफ लॉबिंग करने के भी आरोप

दरअसल, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहीन शाह अफरीदी ने कोच और मैनेजमेंट के साथ टी20 वर्ल्ड कप से पूर्व इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे पर भी बदतमीजी की थी, अब गैरी कर्स्‍टन और अजहर महमूद ने इस मामले में पीसीबी से शिकायत की है। इसके अलावा कोच ने खिलाड़ियों पर एक-दूसरे के खिलाफ लॉबिंग करने के भी आरोप लगाए हैं।

रज्‍जाक और रियाज की छुट्टी

बता दें कि पीसीबी ने बुधवार को पुष्टि की थी कि उन्होंने अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को राष्ट्रीय चयन समिति में उनकी सेवाओं से हटा दिया है। अब्दुल रज्जाक पुरुष और महिला चयन समिति में शामिल थे और वहाब पुरुष टीम के सेलेक्‍टर थे। पीसीबी ने ये फैसला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की किरकिरी के बाद लिया, जहां उनकी टीम यूएसए और भारत से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
यह भी पढ़ें

एंडरसन के विदाई टेस्ट में डेब्‍यूटंट एटकिंसन ने विंडीज पर बरपाया कहर, इंग्लैंड को 68 रन की बढ़त

मैं इस ब्लेम गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहता- वहाब रियाज

चयन समिति से हटाए जाने के बाद वहाब रियाज ने अपने एक्स हैंडल से पोस्‍ट में लिखा कि मैं बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन मैं इस ब्लेम गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहता। पोस्ट के साथ उन्होंने एक पत्र भी शेयर किया जिसमें लिखा था कि पीसीबी के लिए चयन समिति के सदस्य के रूप में मेरी सेवा समाप्त हो गई है, मैं बस अपने लोगों को यह बताना चाहता हूं कि मैंने जिस खेल से प्यार किया है, उसकी सेवा पूरी ईमानदारी और विश्वास के साथ की है।

Hindi News / Sports / Cricket News / शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप में कोच गैरी कर्स्टन से की थी बदतमीजी! खुलासे के बाद एक्शन में PCB

ट्रेंडिंग वीडियो