खिलाड़ियों पर एक-दूसरे के खिलाफ लॉबिंग करने के भी आरोप
दरअसल, एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहीन शाह अफरीदी ने कोच और मैनेजमेंट के साथ टी20 वर्ल्ड कप से पूर्व इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे पर भी बदतमीजी की थी, अब गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद ने इस मामले में पीसीबी से शिकायत की है। इसके अलावा कोच ने खिलाड़ियों पर एक-दूसरे के खिलाफ लॉबिंग करने के भी आरोप लगाए हैं।
रज्जाक और रियाज की छुट्टी
बता दें कि पीसीबी ने बुधवार को पुष्टि की थी कि उन्होंने अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को राष्ट्रीय चयन समिति में उनकी सेवाओं से हटा दिया है। अब्दुल रज्जाक पुरुष और महिला चयन समिति में शामिल थे और वहाब पुरुष टीम के सेलेक्टर थे। पीसीबी ने ये फैसला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की किरकिरी के बाद लिया, जहां उनकी टीम यूएसए और भारत से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। मैं इस ब्लेम गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहता- वहाब रियाज
चयन समिति से हटाए जाने के बाद वहाब रियाज ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट में लिखा कि मैं बहुत कुछ कह सकता हूं, लेकिन मैं इस ब्लेम गेम का हिस्सा नहीं बनना चाहता। पोस्ट के साथ उन्होंने एक पत्र भी शेयर किया जिसमें लिखा था कि पीसीबी के लिए चयन समिति के सदस्य के रूप में मेरी सेवा समाप्त हो गई है, मैं बस अपने लोगों को यह बताना चाहता हूं कि मैंने जिस खेल से प्यार किया है, उसकी सेवा पूरी ईमानदारी और विश्वास के साथ की है।