scriptएक बार फिर Dhoni ने बदला हेयरस्टाइल, IPL 2020 से पहले नया लुक आया सामने, देखें तस्वीर | See new look of ms dhoni before ipl 2020 he changed hairstyle | Patrika News
क्रिकेट

एक बार फिर Dhoni ने बदला हेयरस्टाइल, IPL 2020 से पहले नया लुक आया सामने, देखें तस्वीर

Mahendra Singh Dhoni IPL के 13वें सीजन के जरिये एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। वह CSK की कप्तानी करते दिखेंगे।

Aug 02, 2020 / 07:34 pm

Mazkoor

see_new_look_of_ms_dhoni.jpg

ms dhoni

नई दिल्ली : महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हमेशा अपने लुक के साथ प्रयोग करते रहते हैं, खासकर अपने बाल का अंदाज वह बदलते रहते हैं। आईपीएल 2020 से ठीक पहले उन्होंने एक बार फिर अपना हेयरस्टाइल बदल लिया है। लॉकडाउन (Lockdown in india) के दौरान सोशल मीडिया से पूरी तरह सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने वाले (Social Distancing from social media) धोनी का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चेन्नई सुपरकिंग्स की करेंगे कप्तानी

लंबे समय से क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन के जरिये एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। वह आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे। इस बार आईपीएल 2020 (IPL 2020) 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहा है। वह जुलाई 2019 के बाद से ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं। अब 14 महीनों के बाद क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

Yuvraj Singh ने लिया Shubhman Gill का पक्ष, बोले- नहीं दी थी किसी को गाली

लगातार अपने लुक के साथ कर रहे हैं प्रयोग

23 मार्च से भारत में होने वाले आईपीएल और उसके बाद लॉकडाउन के दौरान हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी, लेकिन फिर उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) या फिर सीएसके (CSK) के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से उनके नए-नए कई लुक सामने आते रहे। वह कभी किसान के लुक में नजर आए तो कभी बढ़ी दाढ़ी के साथ। बीच में एक लुक ऐसा भी आया था कि जिसमें वह अपनी उम्र से काफी बड़े दिख रहे थे। हर बार नए लुक से अपने प्रशंसकों को चौंकाने वाले धानी एक बार फिर नए लुक में नजर आए हैं। इस बार वह छोटे बालों में वह स्टाइलिश चश्मा लगाए दिख रहे हैं।

अमीरात सबसे पहले पहुंचेगी सीएसके

आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम पहुंचेगी। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी 29 मार्च से होने वाला आईपीएल स्थगित होने के बाद से एकदम एकांतवास पर चल रहे हैं। इससे पहले वह सीएसके के ट्रेनिंग कैंप में नजर आए थे, लेकिन आइपीएल को स्थगित होने के बाद से अब तक वह एक तरह से अज्ञातवास पर हैं। यहां तक कि उनके जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni : The untold story) में उनकी भूमिका निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत तक पर वह न तो सामने आए थे और न ही कोई बयान जारी किया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / एक बार फिर Dhoni ने बदला हेयरस्टाइल, IPL 2020 से पहले नया लुक आया सामने, देखें तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो