scriptSAW vs NZW Final: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित | SAW vs NZW Final Toss Update South Africa won the toss elected to bowl first against new zealand in womens t20 world cup 2024 | Patrika News
क्रिकेट

SAW vs NZW Final: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित

SAW vs NZW Final: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 07:29 pm

Vivek Kumar Singh

Womens T20 World Cup 2024
SAW vs NZW Final: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैदान के आंकड़ों को देखते हुए यह फैसला सही साबित हो सकता है क्योंकि यहां अब तक खेले गए 108 टी20 मुकाबलों में 49 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों का दावा मजबूत रहा है और उनके नाम 58 जीत दर्ज हैं।

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11

सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन और फ्रैन जोनास।

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मैरिज़ेन कप्प, सुने लुस, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा और अयाबोंगा खाका।

Hindi News / Sports / Cricket News / SAW vs NZW Final: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित

ट्रेंडिंग वीडियो