29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: मौका मिलते ही सरफराज खान ने दिखाया दम, इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, ठोका अर्धशतक

डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज को लंबे इंतजार के बाद आज टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। मुंबई के इस बल्लेबाज ने इस मौके को भुनाते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और मात्र 48 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
sarfaraz_khan.png

Sarfaraz Khan, India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरा मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में डेब्यू करने वाले भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने टीम में मौका मिलते ही अपनी काबिलियत को सिद्द्ध कर दिया है। सरफराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है।

डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज को लंबे इंतजार के बाद आज टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। मुंबई के इस बल्लेबाज ने इस मौके को भुनाते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और मात्र 48 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने सात चौके और एक सिक्स भी लगाया। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा डेब्यू मुक़ाबले में लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले हार्दिक पंड्या ने अपने डेब्यू में ऐसा किया था।

सरफराज रवीद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। फिलहाल जडेजा 97 रन और सरफराज 57 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खबर लिखे जाने तक भारत ने 78 ओवर में चार विकेट खोकर 306 रन बना लिए हैं।

Story Loader