डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज को लंबे इंतजार के बाद आज टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। मुंबई के इस बल्लेबाज ने इस मौके को भुनाते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की और मात्र 48 गेंद पर अर्धशतक ठोक दिया। इस दौरान उन्होंने सात चौके और एक सिक्स भी लगाया। यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा डेब्यू मुक़ाबले में लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले हार्दिक पंड्या ने अपने डेब्यू में ऐसा किया था।
सरफराज रवीद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। फिलहाल जडेजा 97 रन और सरफराज 57 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खबर लिखे जाने तक भारत ने 78 ओवर में चार विकेट खोकर 306 रन बना लिए हैं।