संजू को सबसे टैलेंटेड खिलाड़ियों में गिना जाता है। लेकिन उन्हें भारतीय टीम में कभी लगातार मौके नहीं मिलते। उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कम मौकों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें वर्ल्ड कप समेत कई अहम सीरीज से बाहर किया गया। वो हर बार अपनी बारी का इंतजार करते रहे। लेकिन इस बार जब उन्हें टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने उसे अच्छे से भुनाया और बेहद ही निर्णायक मुकाबले में शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई।
इसी के साथ संजू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के देश में शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीकी जमीं पर प्रोटियाज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने 3 शतक लगाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर संजू के अलावा शिखर धवन, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और यूसुफ पठान हैं। इस सभी भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका में उन्हीं के खिलाफ 1-1 वनडे शतक लगाया है।
इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संजू का बल्ला जमकर बोलता हैं। उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ अबतक 5 वनडे पारियों में 238 रन बनाए हैं। संजू SENA देशों में तीसरी सबसे कम वनडे पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने शतक के लिए 3 पारियां लीं।
इतना ही नहीं संजू केरल राज्य की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। साथ ही संजू वनडे शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इस मामले में वो महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो गए हैं।