scriptविराट कोहली को आखिर क्यों नहीं मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, मांजरेकर ने दिया बेहतरीन जवाब | sanjay manjrekar says virat kohli not deserve player of the match in t20 world cup 2024 final | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली को आखिर क्यों नहीं मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, मांजरेकर ने दिया बेहतरीन जवाब

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। लेकिन, संजय मांजरेकर ने आरोप लगाया है कि कोहली को ये अवॉर्ड देना गलत था, क्‍योंकि इस अवॉर्ड के असली हकदार बुमराह, अर्शदीप या हार्दिक थे।

नई दिल्लीJul 02, 2024 / 02:54 pm

lokesh verma

virat kohli
T20 World Cup 2024 का फाइनल काफी उतार-चढ़ाव वाला था। भारत के 177 रन के लक्ष्‍य को साउथ अफ्रीका आसानी से हासिल कर सकता था, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए उनके जबड़े से जीत छीन ली। इस क्रिकेट मैच में विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। लेकिन, संजय मांजरेकर ने आरोप लगाया है कि कोहली को ये अवॉर्ड देना गलत था, क्‍योंकि इस मैच के हीरो और अवॉर्ड के असली हकदार बुमराह, अर्शदीप या हार्दिक थे।

‘कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाता देख हैरान रह गया’

बता दें अगर भारतीय टीम वर्ल्‍ड कप हारती तो कोहली पर सवाल उठने तय थे, लेकिन जीत के साथ ही फैंस उस चीज को भूल गए हैं। वहीं, अब पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने साफ-साफ कहा कि गेंदबाजों ने विराट कोहली को बचा लिया। मैच के असली हीरो बुमराह, अर्शदीप और हार्दिक थे, जिन्होंने अंतिम 5 ओवर में मैच का रुख पलट दिया। मांजरेकर ने सवाल उठाया कि कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड पाता देख वह हैरान थे। कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन बनाए, जो उतने प्रभावशाली नहीं थे।

‘कोहली की पारी ने तो भारत को मुश्किल में डाला था’

ईसपीएनक्रिकइंफो पर मांजरेकर ने कहा कि कोहली की पारी ने तो भारत को मुश्किल में डाला था, लेकिन भारतीय पेसर्स ने टीम को संभाला। प्लेयर ऑफ द मैच के लिए उनकी पसंद कोहली नहीं, बल्कि कोई भारतीय तेज गेंदबाज होता। उन्होंने कहा कि उस पारी में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक पांड्या को सिर्फ दो गेंद मिलीं।
यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में हार के बाद ही लेना चाहते थे संन्यास, सूर्यकुमार यादव का बड़ा खुलासा

‘पेसर्स ने वास्तव में मैच को हार के मुंह से निकालते हुए भारत को जीत दिलाई’

मांजरेकर ने आगे कहा कि भारत लगभग हारने की कगार पर था और साउथ अफ्रीका की जीत की संभावना 90 प्रतिशत थी। मैच बदला तो कोहली की पारी को बचा लिया, क्योंकि उन्होंने आधी पारी महज 128 के स्ट्राइक-रेट से खेली थी। मेरा मैन ऑफ द मैच एक गेंदबाज होता, क्योंकि पेसर्स ने वास्तव में मैच को हार के मुंह से निकालते हुए भारत को जीत दिलाई।

Hindi News/ Sports / Cricket News / विराट कोहली को आखिर क्यों नहीं मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, मांजरेकर ने दिया बेहतरीन जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो