scriptSania Mirza and Shoaib Malik: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक! वायरल हुआ ये फोटो | sania mirza and shoaib malik divorce rumors again igniting after pakistani cricketer shoaib malik changed his bio | Patrika News
क्रिकेट

Sania Mirza and Shoaib Malik: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक! वायरल हुआ ये फोटो

Shoaib Malik and Sania Mirza Divorce : भारतीय पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच लंबे समय बाद फिर से तलाक की खबर आ रही है। इस बार शोएब मलिक ने अपने तलाक की खबरों को हवा दी है। सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।

Aug 03, 2023 / 10:51 am

lokesh verma

sania-mirza-and-shoaib-malik-divorce-rumors-again-igniting-after-pakistani-cricketer-shoaib-malik-changed-his-bio.jpg

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हुआ तलाक! वायरल हुआ ये फोटो।

Shoaib Malik and Sania Mirza Divorce : भारतीय पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच लंबे समय बाद फिर से तलाक की खबर आ रही है। जहां पहले सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट करते हुए तलाक की खबरों को बढ़ावा दिया था, वहीं इस बार शोएब मलिक ने अपने तलाक की खबरों को हवा दी है। बता दें कि कुछ महीने पहले ही दोनों के तलाक लेने की खबरें आई थीं और कहा जा रहा था कि दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं। वहीं, अब शोएब मलिक ने दोनों के रिश्‍ते में आई दरार को लेकर अपने इंस्टाग्राम में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसका फोटो तेजी से वायरल हो रहा है और दोनों के अलग होने का दावा किया जा रहा है।

दरअसल, पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में पहले लिखा था… सुपरवुमेन सानिया मिर्जा का पति। लेकिन, अब अचानक शोएब मलिक ने अपने बायो में बदलाव किया है। उन्होंने अब अपने बायो से हटा दिया है कि वह सानिया मिर्जा के पति हैं। जिसके बाद एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्मा गया है।

तलाक को लेकर किया जा रहा ये दावा

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो चुका है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। शोएब मलिक या सानिया मिर्जा की तरफ से भी इसको लेकर कोई बयान भी जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें

ब्रायन लारा के इंटरव्यू में ईशान किशन ने किया मैसेज वाली बात का खुलासा

shoaib-malik.jpg

2010 में हुई थी शादी

बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी। बताया जाता है कि शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 5 महीने तक डेट किया और इसके बाद शादी की थी। शादी के के आठ साल बाद 30 अक्टूबर 2018 को सानिया-शोएब बेटे इजहान के माता-पिता बने। वहीं कुछ महीने पहले ही शोएब मलिक के अफेयर और सानिया मिर्जा से तलाक की खबरें आई थीं।

यह भी पढ़ें

बिना शादी के ही पिता बने स्टुअर्ट ब्रॉड, सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म जैसी है लव स्टोरी

Hindi News / Sports / Cricket News / Sania Mirza and Shoaib Malik: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक! वायरल हुआ ये फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो