दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में पहले लिखा था… सुपरवुमेन सानिया मिर्जा का पति। लेकिन, अब अचानक शोएब मलिक ने अपने बायो में बदलाव किया है। उन्होंने अब अपने बायो से हटा दिया है कि वह सानिया मिर्जा के पति हैं। जिसके बाद एक बार फिर अफवाहों का बाजार गर्मा गया है।
तलाक को लेकर किया जा रहा ये दावा
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो चुका है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। शोएब मलिक या सानिया मिर्जा की तरफ से भी इसको लेकर कोई बयान भी जारी नहीं किया गया है।
ब्रायन लारा के इंटरव्यू में ईशान किशन ने किया मैसेज वाली बात का खुलासा
2010 में हुई थी शादी
बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी। बताया जाता है कि शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 5 महीने तक डेट किया और इसके बाद शादी की थी। शादी के के आठ साल बाद 30 अक्टूबर 2018 को सानिया-शोएब बेटे इजहान के माता-पिता बने। वहीं कुछ महीने पहले ही शोएब मलिक के अफेयर और सानिया मिर्जा से तलाक की खबरें आई थीं।