बॉक्सिंग डे टेस्ट में लेंगे नाथन मैकस्वीनी की जगह!
सैम कोंस्टास को विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार शैली के लिए जाना जाता है। कोंस्टास ने दक्षिण अफ्रीका में 2023 अंडर-19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन से वैश्विक मंच पर अपना नाम बनाया। जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। न्यू साउथ वेल्स के लिए घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। कोंस्टास ने अब तक सिर्फ 11 प्रथम श्रेणी मैच में 42.23 की औसत से 718 रन बनाए हैं। ग्रीक हेराल्ड के अनुसार, वह बॉक्सिंग डे टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी की जगह लेंगे।भारत के खिलाफ हाल ही में जड़ा था शतक
बता दें कि पीएम इलेवन के लिए भारत के खिलाफ़ पिंक बॉल टेस्ट में सैम कोंस्टास ने 97 गेंदों पर 107 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसके बाद अब चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताते हुए टीम में शामिल किया है। कोंस्टास ने मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा की गेंदबाज़ी के खिलाफ काफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। यह भी पढ़ें