क्रिकेट

सैम कोंस्टास का खुलासा, बताया कैसे जसप्रीत बुमराह के अनोखे एक्शन के खिलाफ बनाया अपना गेम प्लान?

Sam Konstas Game Plan against Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए थे, वहीं सैम कोंस्‍टास ने डेब्‍यू टेस्‍ट में उतरते ही बुमराह के अभेद चक्रव्‍यूह को तोड़ दिया। कोंस्‍टास ने खुद इसका खुलासा किया है कि उन्‍होंने कैसे बुमराह के अनोखे एक्‍शन से निपटने की योजना बनाई।

नई दिल्लीDec 26, 2024 / 02:46 pm

lokesh verma

Sam Konstas Game Plan against Jasprit Bumrah: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत के स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्‍ट्रेलिया बल्‍लेबाजों के लिए एक अबूझ पहेली बने हुए थे। उन्‍होंने पिछले तीन टेस्‍ट मैचों में अकेले ही 21 विकेट अपने नाम किए, जिसमें एक बार चार विकेट हॉल तो दो बार पांच विकेट हॉल शामिल हैं। कोई भी बल्‍लेबाज उनके सामने खड़ा नहीं रह पा रहा था। वहीं, 19 वर्षीय युवा बल्‍लेबाज सैम कोंस्‍टास ने डेब्‍यू टेस्‍ट में आते ही न केवल बुमराह के अभेद चक्रव्‍यूह को तोड़ा, बल्कि उनके खिलाफ जमकर रन भी बनाए। मेलबर्न टेस्‍ट के पहले दिन का खेल खत्‍म होने के बाद खुद सैम कोंस्‍टास ने इसका खुलासा किया है कि उन्‍होंने आखिर कैसे बुमराह के अनोखे एक्‍शन से निपटने की योजना बनाई।

ऑस्‍ट्रेलिया तरस गया था 50+ स्‍कोर की ओपनिंग साझेदारी के लिए 

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में इस बार ऑस्‍ट्रेलिया की 50+ स्‍कोर की ओपनिंग साझेदारी के लिए तरस गया था। लेकिन, सैम कोंस्टास ने आते ही न सिर्फ ऑस्‍ट्रेलिया को अच्‍छी शुरुआत दिलाई, बल्कि अपने तीखे हमले से भारत के सबसे प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी खूब परेशान किया।
प्रीमियम पेसर के खिलाफ़ अपने हमले की योजना को लेकर कोंस्‍टास ने खुलासा किया कि बुमराह के खिलाफ़ खेलने के लिए उन पर पहले थोड़ा दबाव था, लेकिन अपने गेम प्लान पर टिके रहने में वे सफल रहे।

रिवर्स स्‍कूप उनके प्‍लान का हिस्‍सा था – कोंस्‍टास

सैम कोंस्टास पहले दिन स्टंप्स के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि बुमराह के खिलाफ़ उनका रिवर्स स्कूप पहले से ही सोच-समझकर बनाए गए प्‍लान का हिस्‍सा था। उन्‍हें कप्‍तान पैट कमिंस ने पहले अपना खेल खुलकर खेलने की आजादी दी थी।
उन्होंने बताया कि बुमराह के खिलाफ तेज खेलने से उनका सारा दबाव गायब हो गया। बता दें कि बुमराह के खिलाफ युवा बल्‍लेबाज कुछ बेहतरीन शॉट्स के साथ अपने डेब्‍यू टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 65 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें

सैम कोंस्टास का पुराना वीडियो हुआ वायरल, जिसे बताया अपना आइडियल उसी से हो गया पंगा

‘पहला ओवर उनके अनोखे एक्शन को समझने के लिए था’

सैम कोंस्टास ने कहा कि भारत के दिग्‍गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पहला ओवर उनके अनोखे एक्शन को समझने और पिच को पढ़ने के लिए आराम से खेला। वहीं, उनके खिलाफ बड़े शॉट के लिए भी थोड़ा पहले सोच लिया था। यह सिर्फ क्रिकेट है। यह तनाव है। बुमराह दिग्गज हैं, उन्होंने थोड़ा दबाव डाला और आज ये खत्म हो गया। 

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS: पैट कम‍िंस के सामने कांपने लगते हैं रोहित शर्मा के पैर, बेहद चौंकाने वाले हैं आंकड़े

AUS vs IND 4th Test Pitch Report: मेलबर्न में तीसरे दिन ऐसी रहेगी पिच, क्या भारत बचा पाएगा फॉलोऑन? जानिए रिपोर्ट

IND vs AUS: रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर गावस्कर ने जताई चिंता, बढ़ती उम्र को लेकर दिया यह बयान

IND vs AUS: जायसवाल के रनआउट को लेकर भिड़े मांजरेकर-पठान, गुस्से में पूर्व खिलाड़ी ने कही ये बात, गरमाया माहौल

कानपुर और कानपुर देहात में भारी बारिश का अलर्ट, साल 2025 का पहला पश्चिमी विक्षोभ 1 जनवरी को

क्या होता है VJD Mathod, जिसके जरिए बिहार ने दिल्ली को चौंकाया

IND vs AUS: आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से भिड़े विराट कोहली, सिक्योरिटी गार्ड पकड़कर ले गया पवेलियन, देखें VIDEO

Virat-Konstas Controversy: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कर दी सारी हदें पार, कोहली को बनाया जोकर

सैम कोंस्टास का खुलासा, बताया कैसे जसप्रीत बुमराह के अनोखे एक्शन के खिलाफ बनाया अपना गेम प्लान?

Ind Vs Aus BGT 2024-2025: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे मैच के दौरान सोनाक्षी सिन्हा, करिश्मा तन्ना ने टीम इंडिया को चीयर किया

Hindi News / Sports / Cricket News / सैम कोंस्टास का खुलासा, बताया कैसे जसप्रीत बुमराह के अनोखे एक्शन के खिलाफ बनाया अपना गेम प्लान?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.