ऑस्ट्रेलिया तरस गया था 50+ स्कोर की ओपनिंग साझेदारी के लिए
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार ऑस्ट्रेलिया की 50+ स्कोर की ओपनिंग साझेदारी के लिए तरस गया था। लेकिन, सैम कोंस्टास ने आते ही न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई, बल्कि अपने तीखे हमले से भारत के सबसे प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी खूब परेशान किया। प्रीमियम पेसर के खिलाफ़ अपने हमले की योजना को लेकर कोंस्टास ने खुलासा किया कि बुमराह के खिलाफ़ खेलने के लिए उन पर पहले थोड़ा दबाव था, लेकिन अपने गेम प्लान पर टिके रहने में वे सफल रहे।
रिवर्स स्कूप उनके प्लान का हिस्सा था – कोंस्टास
सैम कोंस्टास पहले दिन स्टंप्स के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि बुमराह के खिलाफ़ उनका रिवर्स स्कूप पहले से ही सोच-समझकर बनाए गए प्लान का हिस्सा था। उन्हें कप्तान पैट कमिंस ने पहले अपना खेल खुलकर खेलने की आजादी दी थी। उन्होंने बताया कि बुमराह के खिलाफ तेज खेलने से उनका सारा दबाव गायब हो गया। बता दें कि बुमराह के खिलाफ युवा बल्लेबाज कुछ बेहतरीन शॉट्स के साथ अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 65 गेंदों पर 60 रन की शानदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें