क्रिकेट

इंग्लैंड को मिला जोफ्रा आर्चर जैसा एक और घातक गेंदबाज, पूरे मैच में लिए 12 विकेट

सैम कुक ( Sam Cook ) की घातक गेंदबाजी के आगे काउंटी चैंपियनशिप ( County Championship ) में केंट की टीम सिर्फ 40 रन पर ढेर हो गई।

Aug 21, 2019 / 09:39 am

Kapil Tiwari

लंदन। इन दिनों इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर विरोधी टीमों के लिए एक सनसनी बन चुके हैं। जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी एशेज सीरीज में खूब देखने को मिल रही है। दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी एक तेज बाउंसर से स्टीव स्मिथ को बुरी तरह घायल कर दिया था। बाद में उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। पूरे मैच में जोफ्रा आर्चर ने 5 विकेट लिए। इस बीच इंग्लैंड की टीम को जोफ्रा की तरह ही एक और घातक गेंदबाज मिल गया है, जिसका नाम है सैम कुक।

एस श्रीसंत ने दिए मैदान पर वापसी के संकेत, कहा- कोहली की कप्तानी में खेलना चाहता हूं

सैम कुक ने झटके 7 विकेट

इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी क्रिकेट भी चल रहा है, जिसमें सैम कुक की घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम धराशाई हो गई। केंट और एसेक्स के बीच चल रहे मुकाबले में इस युवा तेज गेंदबाज ने कहर बरपाते हुए 7 विकेट झटके। विरोधी टीम की हालत ऐसी खराब हुई कि पूरी टीम सिर्फ 40 रनों पर ही ढेर हो गई।

कोई बल्लेबाज नहीं बना पाया डबल डिजिट स्कोर

सैमुअल कुक की स्विंग के सामने केंट का एक भी बल्लेबाज डबल डिजिट के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम की वापसी कराई है, क्योंकि उनकी टीम पहली पारी के आधार पर 112 रन पीछे थी। पहली पारी में भी सैम कुक ने 5 विकेट झटके थे।

जोफ्रा आर्चर को नसीहत देने वाले शोएब अख्तर ने सौरभ गांगुली के घायल होने पर नहीं पूछा था हालचाल

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड को मिला जोफ्रा आर्चर जैसा एक और घातक गेंदबाज, पूरे मैच में लिए 12 विकेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.