scriptIND vs SA: डेब्यू मैच में साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, मैच में बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड | sai sudharsan 4th indian opener who scored 50 plus runs in odi debut ind vs sa 1st odi records | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA: डेब्यू मैच में साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, मैच में बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड

IND vs SA 1st ODI: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार आगाज किया है। जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। साई सुदर्शन के डेब्यू में अर्धशतक के साथ इस मैच में पांच बड़े रिकॉर्ड बने हैं।

Dec 18, 2023 / 09:29 am

lokesh verma

ind_vs_sa_1st_odi.jpg
IND vs SA 1st ODI: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार आगाज किया है। जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। जोहान्सबर्ग के ये मैच भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम रहा। अर्शदीप सिंह ने जहां 5 विकेट हॉल किया तो वहीं आवेश खान ने 4 विकेट लेकर करियर की सर्वर्श्रेष्ठ गेंदबाजी के साथ साउथ अफ्रीकी टीम की उम्‍मीदों को पस्‍त कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया के लिए वनडे डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने हॉफ सेंचुरी जड़ भारत को आसान जी‍त दिलाई।

22 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन वनडे डेब्‍यू में अर्धशतक लगाते हुए कमाल कर दिया। सुदर्शन ने 43 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह भारत के लिए वनडे डेब्यू में अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इनसे पहले तीन भारतीय बल्लेबाज ये कमाल कर चुके हैं। इसके साथ ही इस मैच में पांच बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं।

वनडे डेब्यू में 50+ रन बनाने वाले भारतीय ओपनर

86 – रॉबिन उथप्पा बनाम इंग्लैंड, 2006
100* – केएल राहुल बनाम जिम्‍बाव्‍बे, 2016

55* – फ़ैज़ फ़ज़ल बनाम जिम्‍बाव्‍बे, 2016

55* – साई सुदर्शन बनाम साउथ अफ्रीका, 2023*

यह भी पढ़ें

मैच के बीच अचानक कप्तान को पड़ा दिल का दौरा, रोने लगे साथी खिलाड़ी और दर्शक



वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

5/6 – सुनील जोशी, नैरोबी, 1999

5/22 – वाई चहल, सेंचुरियन, 2018

5/33 – रवीन्द्र जड़ेजा, कोलकाता, 2023

5/37 – अर्शदीप सिंह, जोहान्सबर्ग, 2023

वनडे पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक विकेट

9 जोहान्सबर्ग, 2023
8 मोहाली, 1993

8 सेंचुरियन, 2013

गेंद शेष रहने के मामले में भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत

263 बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2023

231 बनाम केन्‍या, ब्लोमफ़ोन्टेन, 2001

211 बनाम वेस्टइंडीज, तिरुवनंतपुरम, 2018
200 बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2023*

गेंदें शेष रहने के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की वनडे में सबसे बड़ी हार

215 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2008

200 बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2023*

188 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2002

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs SA: डेब्यू मैच में साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, मैच में बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो