साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान क्रिकेट का रोमांच चरम पर है। मंगलवार को डरबन सुपर जायंट्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक लगाया है। इस मैच में उनकी विरोधी टीम डरबन सुपर जायंट्स में एक ऐसा खिलाड़ी भी था, जो रिश्ते में फाफ का जीजा है।
फाफ की तूफानी बल्लेबाजी से विरोधी खेमा पस्त
फाफ डू प्लेसी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जहां विरोधी खेमे को पस्त कर दिया। वहीं, उन्होंने अपने जीजा को भी नहीं बख्शा और उनकी भी जमकर पिटाई की। 38 वर्षीय फाफ ने महज 54 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक पूरा किया। फाफ ने अपनी 58 गेंदों पर 113 रन की इस पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए और वह भी 195 के तूफानी स्ट्राइक रेट से। इस मैच में डरबन ने 178 रन बनाए थे, लेकिन फाफ की पारी की मदद से जाबर्ग ने यह मैच जीत लिया।
यह भी पढ़े – आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में विराट-रोहित नहीं, इन तीन को मिली जगह
फाफ ने 250 के स्ट्राइक रेट से जीजा को धुना
बता दें कि इस मैच में डरबन सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे हार्डस विल्जोन की शादी फाफ डूप्लेसी की बहन से हुई थी। ऐसे में विल्जोन फाफ के बहनोई हैं। फाफ ने जहां पूरी टीम के गेंदबाजों को 195 के स्ट्राइक रेट धुना तो अपने जीजा की 14 गेंदों पर 36 रन ठोक डाले। इस तरह फाफ ने अपने जीजा की 250 के स्ट्राइक रेट से जमकर पिटाई की।
यह भी पढ़े – रोहित शर्मा तीन साल बाद शतक लगाने के सवाल पर भड़के, पत्रकारों को लगाई फटकार