वेस्टइंडीज के कप्तान रोमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी के लिए उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्विंटन डी कॉक शून्य पर ही पवेलियन लौट गए। रीजा हेंड्रिक्स ने 21 रन की पारी खेली तो रिले रूशो ने 10 रन और कप्तान एडम मार्करम ने 14 रन बनाए। एक छोर पर विकेटों की झड़ी लग रही थी तो दूसरा छोर मिलर ने संभाल रखा था।
मिलर ने 22 गेंदों पर मारे 48 रन
मिलर ने अंत के दो ओवर में सिसंडा मगाला के साथ 47 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे। मिलर ने महज 22 गेंद पर 48 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, सिसंडा ने 5 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़े – आईपीएल के अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे इन दो देशों के खिलाड़ी!
पॉवेल ने खेली तूफानी पारी
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। काइल मेयर्स महज 6 रन बनाकर आउट हो गए और ब्रैंडन किंग ने 23 रन बनाए। वहीं जॉनसन चार्ल्स ने 28 और निकोलस पूरन ने 16 रन बनाए। इसके बाद कप्तान रोमन पॉवेल ने 18 गेंद पर 43 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़े – ये बल्लेबाज बनाएगा इस आईपीएल में सर्वाधिक रन, दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी