पार्ल रॉयल्स 11 जनवरी को एसईसी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। उनकी टीम में के पास युवा क्वेना मापाका और अनुभवी दिनेश कार्तिक हैं। उसके बाद जोबर्ग सुपर किंग्स (जेएसके) की टीम, जिसमें फाफ डु प्लेसिस और डेवोन कॉन्वे एक बार फिर पीली जर्सी में खेलेंगे, बुलरिंग में एमआईसीटी के खिलाफ मुकाबला करेगी। 12 जनवरी को पीसी का मुकाबला डीएसजी से सेंचुरियन में होगा। एसए20 सीजन तीन में प्लेऑफ फॉर्मेट सीजन 2 जैसा ही रहेगा, लेकिन इस बार प्लेऑफ तीन अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे।
8 फरवरी को वांडरर्स में फाइनल
शीर्ष दो टीमें क्वालिफायर 1 में खेलेंगी, इसके बाद तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच में भिड़ेंगी। क्वालिफायर 1 की हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालिफायर 2 में आमने-सामने होंगी, जो फाइनल में क्वालिफायर 1 की विजेता टीम से मुकाबला करेगी। सेंट जॉर्ज पार्क क्वालिफायर 1 की मेजबानी करेगा, जबकि सेंचुरियन एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 की मेजबानी करेगा। 8 फरवरी को वांडरर्स में फाइनल खेला जाएगा। ग्रीम स्मिथ ने कहा, “सीजन 3 और भी बड़ा और बेहतर होने वाला है, जिसमें रोमांचक मैच होंगे जो हमारे फैंस को मंत्रमुग्ध कर देंगे। हम डिफेंडिंग चैंपियन के साथ सीजन की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं और हमें उम्मीद है कि यह गर्मियों का क्रिकेट सीजन खिलाड़ियों और फैंस दोनों के लिए यादगार रहेगा।”