scriptRR vs MI: जयपुर में आज बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले या गेंदबाज काटेंगे गदर, जानें पिच के साथ मौसम का हाल | ipl 2024 rr vs mi 38th match sawai mansingh stadium jaipur pitch and weather report | Patrika News
क्रिकेट

RR vs MI: जयपुर में आज बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले या गेंदबाज काटेंगे गदर, जानें पिच के साथ मौसम का हाल

RR vs MI Pitch Report: आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले आपको बताते हैं पिच के साथ जयपुर के मौसम का हाल।

नई दिल्लीApr 22, 2024 / 10:21 am

lokesh verma

RR vs MI Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report: आईपीएल 2024 के 38वें मैच में आज सोमवार 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधा घंटे पहले टॉस के साथ कप्‍तान संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। पिछली मुकाबले में बारिश के चलते टॉस देरी से हुआ था। ऐसे में आज मैच के दौरान जयपुर का मौसम कैसा रहेगा? और सवाई मानसिंह स्‍टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलेगी? आइये जानते हैं पिच रिपोर्ट के साथ मौसम का हाल।

राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर 

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। आरआर ने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 6 मैच में जीत दर्ज की है। इसमें से एक मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी खेला था और मुंबई के वानखेड़े में जीत दर्ज की थी। अब यहां से राजस्‍थान अगर शेष बचे 7 मैचों में से 2 में जीत दर्ज करते ही प्‍लेऑफ में जगह बना लेगी।
यह भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, क्‍या आज तोड़ पाएंगे पावरप्ले का ‘चक्रव्यूह’?

एमआई पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर

वहीं, इस सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन शुरुआत से ही खराब रहा है। एमआई ने भी अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 मैच ही जीते हैं और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। एमआई पॉइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ 7वें स्थान पर है। अगर मुंबई को प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करना है तो यहां से शेष बचे 7 मैचों में से कम से कम 5 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को मदद मिलती रही है। ऐसे में आज फिर एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस विकेट से तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है। यहां टॉस जीतने वाली टीम अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 200 रन टांगती है तो उसका पक्ष मजबूत हो जाएगा।

जयपुर में आज मौसम का हाल

जयपुर में आज सोमवार को मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बादलों की आवाजाही जारी रहेगी, लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है। अगर बारिश होती भी है तो मैच पर असर नहीं पड़ेगा। जयपुर में 22 अप्रैल को दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है और रात को पारा 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs MI: जयपुर में आज बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले या गेंदबाज काटेंगे गदर, जानें पिच के साथ मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो