क्रिकेट

IND vs AUS: पैट कम‍िंस के सामने कांपने लगते हैं रोहित शर्मा के पैर, बेहद चौंकाने वाले हैं आंकड़े

रोहित ने इस सीरीज में अबतक तीन मैच खेले हैं। इनकी चार पारियों में उन्होंने 5.5 की शर्मनाक औसत से मात्र 22 रन बनाए हैं। पैट कम‍िंस को देखते ही रोहित लदखड़ने लगते हैं और उन्हें विकेट दे बैठते हैं।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 07:27 pm

Siddharth Rai

Rohit Sharma vs Pat cummins, India vs Australia Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से शांत है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में रोहित अबतक कुछ खास नहीं कर पाये हैं। हाल इतना बुरा है कि इस सीरीज में वे अबतक एक बार भी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाये हैं।
एड‍िलेड और ब्रिस्बेन में रोहित जहां न‍िचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे, वहीं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में रोहित सलामी बल्लेबाजी करने आए। लेकिन वे यहां भी फ्लॉप साबित हुए। रोहित ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कम‍िंस की गेंद पर अजीबो- गरीब तरह से आउट हुए। कम‍िंस की ‘शॉर्ट ऑफ लेंथ’ गेंद को कप्तान रोहित पिक नहीं कर सके और एक अजीब सा शॉट खेला। गेंद हवा में खड़ी हो गई और स्कॉट बोलैंड ने एक आसान कैच लपक लिया।
रोहित ने इस सीरीज में अबतक तीन मैच खेले हैं। इनकी चार पारियों में उन्होंने 5.5 की शर्मनाक औसत से मात्र 22 रन बनाए हैं। पैट कम‍िंस को देखते ही रोहित लदखड़ने लगते हैं और उन्हें विकेट दे बैठते हैं। अब तक दोनों का 13 टेस्ट पार‍ियों में आमना-सामना हुआ है। जहां रोह‍ित ने कुल म‍िलाकर 199 गेंदें खेली हैं और मात्र 127 रन बनाए हैं। इस दौरान कम‍िंस ने रोहित को 7 बार आउट किया है। रोह‍ित का कम‍िंस के ख‍िलाफ मात्र 18.14 का औसत है।
उल्लेखनीय है कि रोहित एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम से जुड़े। इस टेस्ट में उन्होंने 23 गेंदों पर तीन रन और 26 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने तीसरे टेस्ट में भी मध्यक्रम में ही उतरने का फैसला किया। यहां वे 10 रन बनाकर आउट हुए थे। रोहित का इस साल प्रदर्शन खराब रहा है और उन्होंने इस साल अब तक 25 पारियों में 24.36 के औसत से 609 रन बनाए हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 91 रन बनाए थे।

#BGT2025 में अब तक

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट का अचानक बदला समय, मैच रेफरी ने इस वजह से लिया फैसला

IND vs AUS: पिता के बलिदान को याद करते हुए नीतीश रेड्डी ने शेयर किया भावुक पोस्ट, कहा – यह आपके लिए है, डैड

रामदास ने बेटे और पूर्व मंत्री Anbumani Ramdoss को दिखाया असली चेहरा

कोहली-रोहित की हो रही आलोचना, लेकिन इस फ्लॉप खिलाड़ी पर किसी का नहीं गया ध्यान, मात्र 20.66 के औसत से बना रहा रन

IND vs AUS 4th Test: नीतीश और सुंदर की जोड़ी ने दिखाया कमाल, 3 रन और बना लेते तो टूट जाता सचिन का ये रिकॉर्ड

Nitish Kumar Reddy Test Match Salary: एक टेस्ट के लिए नीतीश रेड्डी को कितनी मैच फीस देता है BCCI?

IND vs AUS: नितीश कुमार रेड्डी के शतक पर भावुक हुए पिता, कहा – हम अपने जीवन में इस दिन को नहीं भूल सकते

IND VS AUS: “फ्लावर नहीं फायर है मैं, झुकेगा नहीं …” नीतीश रेड्डी आला रे आला !

PKL 2024: दबंग दिल्ली का खेल खत्म, फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ेंगे पटना पाइरेट्स

IND VS AUS LIVE: फॉलो ऑन पार, 300 पार… रेड्डी-सुंदर ने लगाया बेडा पार !

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: पैट कम‍िंस के सामने कांपने लगते हैं रोहित शर्मा के पैर, बेहद चौंकाने वाले हैं आंकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.