बेंगलुरु की रोमांचक जीत में वॉशिंगटन सुंदर का रहा अहम रोल, शास्त्री ने ऐसे की जमकर तारीफ
जवाब में मुंबई की ओर ईशान किशन ने 99 रन और कीरोन पोलार्ड की नाबाद 60 रनों की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 201 रन बनाए। मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में मुंबई को आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में 99 रन बनाने वाले ईशान किशन को सुपर ओवर में बैटिंग का मौका नहीं दिए जाने पर मुंबई इंडियंस टीम और उसके कप्तान रोहित शर्मा पर कई सवाल उठ रहे हैं।
सौरव गांगुली बोले-भारतीय सरजमीं पर खेलना चाहते हैं इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज
रोहित शर्मा ने दी सफाई
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच हारने के बाद बताया कि क्यों उन्होंने 99 रन बनाने वाले ईशान किशन को सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं बुलाया। रोहित ने बताया कि ईशान को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए इसलिए नहीं भेजा क्योंकि वह बहुत थका हुआ था। हमने सोचा कि हम उसे भेज सकते हें, लेकिन मेरा मतलब है कि 7 रनों के लिए आपको अपनी तरफ से भाग्य की जरूरत है। हमें सुपर ओवर में विकेट हासिल करने थे, लेकिन दुर्भाग्य से एक चौका चला गया। इस मैच में हमारे लिए काफी सकारात्मकताएं निकल कर सामने आई हैं।