scriptरोहित शर्मा साउथ अफ्रीका पहुंचे, वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भुलाकर पहली बार उतरेंगे मैदान में | rohit sharma reached south africa to resume team india duties after world cup 2023 final defeat | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका पहुंचे, वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भुलाकर पहली बार उतरेंगे मैदान में

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा टेस्‍ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं। ब्रेक पर चल रहे रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब पहली बार मैदान पर नजर आएंगे।

Dec 16, 2023 / 09:48 am

lokesh verma

rohit_sharma.jpg
दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्‍ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करने वाले रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया की अगुवाई को तैयार हैं। साउथ अफ्रीका के दौरे पर रोहित शर्मा को टी20 और वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया था। अब रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। हालांकि, इससे पहले रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई है। पांड्या पिछले दो सीजन से गुजरात टाइटन्स की अगुवाई कर रहे थे। पहले भी मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हार्दिक पांड्या को ऑल कैश डील के तहत गुजरात टाइटन्स से एमआई ने ट्रेड किया है।

वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार से हताश थे रोहित

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला हारने के बाद काफी निराश नजर आए थे। हालांकि हर किसी ने उनका समर्थन किया और सभी ने टीम के एफर्ट की तारीफ की। क्योंकि टीम इंडिया ने लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी। दुर्भाग्‍य से फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। रोहित ने हाल ही में कहा था कि इससे बाहर निकलना बेहद ही कठिन रहा।

यह भी पढ़ें

BCCI अगले साल शुरू करेगा टी10 लीग? आईपीएल की तर्ज पर होगा आयोजन



कड़वी यादों को भुलाकर एक बार फिर मैदान पर नजर आएंगे

रोहित शर्मा ने कहा था वह 50 ओवर का वर्ल्‍ड कप देख बड़े हुए हैं। हमने वर्ल्‍ड कप के लिए इतने वर्षों तक काम किया और यदि आप सफल नहीं हो पाते तो निराश हो जाते हैं। अब रोहित शर्मा वर्ल्‍ड कप की कड़वी यादों को भुलाकर एक बार फिर मैदान पर नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें

राहुल द्रविड़ नहीं होंगे टीम इंडिया के हेड कोच, अचानक BCCI ने लिया बड़ा फैसला

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका पहुंचे, वर्ल्ड कप की कड़वी यादों को भुलाकर पहली बार उतरेंगे मैदान में

ट्रेंडिंग वीडियो