रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम चाहती थी कि मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा फ्रेश रहें, ताकि स्पिनरों पर ज्यादा बोझ न पड़े। इसलिए हमने फैसला किया था कि तेज गेंदबाजों से दो या तीन ओवरों का स्पैल डलवाएंगे। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि यह हम सबको पता है कि जब शमी फ्रेश होता है तो वह क्या कर सकता है। इसके बाद शमी की चुटकी लेते हुए कहा कि और साथ ही थोड़ी बिरयानी मिलने पर भी।