scriptरोहित शर्मा ने की मोहम्मद शमी की तारीफ, फिर उड़ाया मजाक | Rohit Sharma praised Mohammad Shami then after mocked | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा ने की मोहम्मद शमी की तारीफ, फिर उड़ाया मजाक

मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में बात करते हुए मोहम्मद शमी के बिरयानी प्रेम पर भी चुटकी ली।

Oct 06, 2019 / 10:22 pm

Mazkoor

rohit sharma

विशाखापत्तनम : रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट ओपनर डेब्यू करते हुए एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। भारत की जीत में उनकी सबसे बड़ी भूमिका रही, लेकिन आखिरी दिन भारतीय जीत के सूत्रधार बनकर उभरे मोहम्मद शमी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। शमी के इस शानदार प्रदर्शन की रोहित शर्मा ने जमकर तारीफ की और उनकी चुटकी भी ली।

मुंबई में जलवा दिखाने जा रहे बॉस्केटबॉल खिलाड़ी जेम्स के सामने कमाई में कहीं नहीं ठहरते कोहली

शमी के बिरयानी प्रेम पर ली चुटकी

रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि टीम चाहती थी कि मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा फ्रेश रहें, ताकि स्पिनरों पर ज्यादा बोझ न पड़े। इसलिए हमने फैसला किया था कि तेज गेंदबाजों से दो या तीन ओवरों का स्पैल डलवाएंगे। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि यह हम सबको पता है कि जब शमी फ्रेश होता है तो वह क्या कर सकता है। इसके बाद शमी की चुटकी लेते हुए कहा कि और साथ ही थोड़ी बिरयानी मिलने पर भी।

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा ने की मोहम्मद शमी की तारीफ, फिर उड़ाया मजाक

ट्रेंडिंग वीडियो