सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो
रोहित शर्मा ने जब अपने फैन को पिटते हुए देखा तो उनसे रहा नहीं गया। वायरल वीडियो में रोहित शर्मा उस फैन को पुलिसकर्मियों से बचाते नजर आ रहे हैं। इस घटना का एक 42 सेकंड का एक वीडियो एक अन्य फैन सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही इस फैन ने पुलिस की बर्बरतापूर्वक पिटाई को लेकर कैप्शन में लिखा अबे इतना मत मारो बे…। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या चमके
मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा संजू सैमसन के साथ पारी का आगाज करने उतरे और अच्छे टच में नजर आए, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। रोहित ने वार्म अप मैच में 19 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। इसके बाद पंत (53*) और पांड्या (40*) की उम्दा पारी खेलते हुए भारत के स्कोर 182 तक पहुंचाया। बांग्लादेश ने महज 10 रन पर गंवाए 3 विकेट
भारत से मिले 183 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब रही। बांग्लादेश ने 3.5 ओवर में ही 10 के स्कोर पर शीर्ष तीन बल्लेबाज गंवा दिए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 122 रन ही बना सकी और इस तरह 60 रन से हार गई।