scriptचैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा जुड़ेंगे रणजी कैंप से, 9 साल बाद मुंबई के लिए खेलेंगे घरेलू क्रिकेट! | Rohit Sharma likely to attend Mumbai Ranji Trophy camp begins training for Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा जुड़ेंगे रणजी कैंप से, 9 साल बाद मुंबई के लिए खेलेंगे घरेलू क्रिकेट!

Rohit Sharma in Ranji Trophy: गौतम गंभीर के बयान और बीसीसीआई की सलाह के बाद रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रेनिंग के लिए रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले मुंबई के कैंप में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही एमसीए को अपनी भागीदारी की पुष्टि करेंगे।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 08:34 am

lokesh verma

Rohit Sharma
Rohit Sharma in Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा करीब 9 साल के अंतराल के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हिटमैन मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के रणजी ट्रॉफी कैंप में शामिल हो सकते हैं, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी कर सकें। ज्ञात हो कि हेड कोच गौतम गंभीर ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद सभी खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय ब्रेक के दौरान घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने की हिदायत दी थी। वहीं, बीसीसीआई ने भी हाल ही में सभी सीनियर प्‍लेयर्स को रणजी ट्रॉफी के दूसरे में भाग लेने की सलाह दी थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी सख्‍ती के बाद ही रोहित शर्मा लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी कैंप में शामिल होने जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा आज लेंगे अभ्‍यास सत्र में हिस्‍सा

क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने कहा कि रोहित शर्मा मंगलवार को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल होंगे। हालांकि, सूत्र ने यह भी बताया कि रोहित शर्मा ने अभी पुष्टि नहीं की है कि वह 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मुंबई के पहले मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं। सूत्र ने कहा कि हिटमैन समय आने पर एमसीए को अपने फैसले की जानकारी देंगे। 

रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरू किया प्रशिक्षण

एमसीए के एक सूत्र ने बताया कि वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए आएंगे और अभी भी यह तय नहीं हुआ है कि वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं। वह समय आने पर एमसीए को इसकी जानकारी देंगे। इस बीच, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रोहित ने मुंबई के एमसीए-बीकेसी मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। अनुभवी खिलाड़ी इस बड़े आयोजन में भारत की अगुआई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, यह फैसला कथित तौर पर कोच, चयनकर्ताओं, कप्तान और टीम प्रबंधन के बीच बैठक के बाद लिया गया। 
यह भी पढ़ें

IPL में अनसोल्ड इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी की खुल गई किस्मत, PSL में खेलते हुए आएंगे नजर

2015 में आखिरी बार खेला था घरेलू टूर्नामेंट

भारतीय कप्तान ने आखिरी बार 2015 में घरेलू टूर्नामेंट में खेला था। तब से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहे हैं। रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म दयनीय है। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भी वह महज 31 रन ही बना पाए। उनकी खराब फॉर्म और दोषपूर्ण तकनीक के कारण उन्हें अपनी लय को फिर से हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करनी होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा जुड़ेंगे रणजी कैंप से, 9 साल बाद मुंबई के लिए खेलेंगे घरेलू क्रिकेट!

ट्रेंडिंग वीडियो