scriptIND vs RSA: रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का ये महारिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका, इतने रन बनते ही रच देंगे इत‍िहास | Rohit sharma can become heighest run scorer in T20 world cup 2024 and break the record of Virat kohli | Patrika News
क्रिकेट

IND vs RSA: रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का ये महारिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका, इतने रन बनते ही रच देंगे इत‍िहास

रोहित इस टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 7 मैचों में 248 रन बना चुके हैं। ऐसे में वे अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस फ़ाइनल मुक़ाबले में 72 रन बना लेते हैं तो क‍िसी भी टी20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन जाएंगे।

नई दिल्लीJun 29, 2024 / 04:07 pm

Siddharth Rai

Rohit sharma, India vs South Africa, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

रोहित इस टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 7 मैचों में 41.33 की औसत से 248 रन बना चुके हैं। ऐसे में वे अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस फ़ाइनल मुक़ाबले में 72 रन बना लेते हैं तो क‍िसी भी टी20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में वे विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे। विराट कोहली ने बांग्लादेश में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2014 में 106.33 की बेहतरीन औसत से 319 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी कोहली का बल्ला जमकर चला था और 296 रन बनाए थे।

इतना ही नहीं अगर रोहित फ़ाइनल मुक़ाबले में 44 रन बना लेते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी इस मामले में रोहित तीसरे नंबर पर हैं। इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए हैं। गुरबाज ने आठ मैच में 35.12 की औसत से 281 रन बनाए हैं।

world cup

रोहित ने इस टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुक़ाबले में अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने आयरलैंड के ख‍िलाफ नाबाद 52 रन बनाए थे। इसके बाद वे लय से भटक गए और पाकिस्तान के खिलाफ 13, अमेरिका के खिलाफ तीन और अफगान‍िस्तान के खिलाफ 8 रन ही बना सके। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन मात्र 23 रन ही जोड़ पाये।

लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का बल्ला फिर एक बार गरजा। उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 92 रनों बनाए। लेकिन वे अपने शतक से चूक गए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुक़ाबले में रोहित ने 39 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs RSA: रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का ये महारिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका, इतने रन बनते ही रच देंगे इत‍िहास

ट्रेंडिंग वीडियो