scriptरोहित ने रणजी ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का पहाड़, 64 चौके और 6 छक्कों के साथ कूट डाले 575 रन | rohit rayudu scored 575 runs with 6 sixes and 64 fours in ranji trophy | Patrika News
क्रिकेट

रोहित ने रणजी ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का पहाड़, 64 चौके और 6 छक्कों के साथ कूट डाले 575 रन

Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी 2022-23 के तहत अब अंतिम दौर में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस बार रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है। कई युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है, जो जल्द ही टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं।
 

Feb 04, 2023 / 10:51 am

lokesh verma

rohit-rayudu-scored-575-runs-with-6-sixes-and-64-fours-in-ranji-trophy.jpg

रोहित ने रणजी ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का पहाड़, 64 चौके और 6 छक्कों के साथ कूट डाले 575 रन।

Ranji Trophy : भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड की झड़ी लग रही है। रणजी ट्रॉफी 2022-23 टूर्नामेंट अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। फिलहाल नॉकआउट दौर में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस बार रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है। सरफराज खान और अर्जुन तेंदुलकर समेत कई युवाओं ने जहां ऐतिहासिक पारियां खेली हैं तो कई अन्य युवाओं ने भी शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, रोहित ने भी इस बार रणजी ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। उन्होंने 6 छक्कों और 64 चौकों की मदद से 575 रन बनाए हैं।

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2022-23 में हम जिस रोहित के प्रदर्शन की बात कर रहे हैं। वह हैदराबाद के अंबाती रायडू के कज़िन रोहित रायडू हैं, जिन्होंने इस बार रणजी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए दस्तक दी है। अंबाती के छोटे भाई रोहित ने 2017 में हैदराबाद की ओर से डेब्यू किया। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंंने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं।

बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी दिखाया दम

रोहित रायुडू ने इस रणजी सीजन में अभी तक 44.23 के औसत से 575 रन बनाए हैं। रोहित के इन रनों में 6 छक्के और 6 छक्के शामिल हैं। इस बार रोहित रायडू ने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। रोहित ने पिछले दो मैच में ही 290 रनों की पारियां खेली हैं। बता दें कि बल्लेबाजी के साथ रोहित गेंदबाजी भी करते हैं। पिछले 3 मैच में उन्होंने 2 विकेट भी लिए हैं।

यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज से पहले लगा झटका, कैमरुन ग्रीन को लेकर आया बड़ा अपडेट

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रोहित का रिकॉर्ड

बता दें कि अंबाती रायडू भी हैदराबाद के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। हालांकि बीच में वह बड़ौदा के लिए खेलने लगे थे। वहीं, रोहित रायडू के फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक 17 मैच में 39.74 की ऐवरेज से 1073 रन बनाए हैं। इनमें उनके बल्ले से दो शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। माना जा रहा हैै कि रोहित रायडू जल्द ही टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़े – शाहीन बने शाहिद आफरीदी के दामाद, बाबर आजम समेत ये क्रिकेटर हुए शादी में शरीक

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित ने रणजी ट्रॉफी में खड़ा किया रनों का पहाड़, 64 चौके और 6 छक्कों के साथ कूट डाले 575 रन

ट्रेंडिंग वीडियो