scriptऋषभ पंत के हेलीकॉप्टर शॉट से कैमरामैन हुआ चोटिल, फिर कप्तान ने ऐसा कर जीता दिल, देखें वायरल वीडियो | rishabh pant special message for cameraman who got hit by dc captain six during dc vs gt match | Patrika News
क्रिकेट

ऋषभ पंत के हेलीकॉप्टर शॉट से कैमरामैन हुआ चोटिल, फिर कप्तान ने ऐसा कर जीता दिल, देखें वायरल वीडियो

Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ विस्‍फोटक पारी खेली। इसी बीच मोहित शर्मा की एक गेंद पर उन्‍होंने ऐसा सिक्‍स जड़ा कि गेंद सीधे बाउंड्री पार कैमरामैन को जा लगी। मैच के बाद उन्‍होंने चोटिल कैमरामैन से माफी मांगी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्लीApr 25, 2024 / 11:14 am

lokesh verma

Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार रात अरुण जेटली स्‍टेडियम में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। ऋषभ पंत ने गुजरात के खिलाफ सिर्फ 43 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्कों के साथ नाबाद 88 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इन सिक्‍स में से ऋषभ पंत एक शॉट कैमरामैन को जाकर लगा, कैमरामैन गेंद लगने से चोटिल हो गया। कप्तान पंत ने मैच के बाद कैमरामैन से माफी मांगते हुए सबका दिल जीत लिया। आईपीएल ने अपने आ‍धिकारिक एक्स अकाउंट से पंत के माफी मांगने का वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

हेलीकॉप्टर शॉट खेला तो गेंद सीधे कैमरामैन को लगी

ऋषभ पंत ने 16वां ओवर लेकर आए मोहित शर्मा की पैरों पर आती पहली गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए सीधे मिड विकेट के ऊपर से सिक्‍स जड़ा। ये गेंद मैच की कवरेज कर रहे बीसीसीआई के कैमरामैन को जा लगी। इससे वह चोटिल हो गए। कप्तान पंत ने मैच के बाद कैमरामैन से माफी मांगते हुए सबका दिल जीत लिया।
यह भी पढ़ें

अंतिम गेंद पर मैच गंवाने के बाद छलका शुभमन गिल का दर्द, बताई हार की असल वजह

आईपीएल ने शेयर किया माफी मांगने का ये वीडियो

ऋषभ पंत ने कहा कि सॉरी देबाशीष भाई… आपको चोट पहुंचाने का मेरा कोई इंटेट नहीं था। उम्मीद करूंगा कि आप जल्दी ठीक हो जाएं और गुड लक। ऋषभ पंत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

ऋषभ पंत की बदौलत ही दिल्ली ने बनाए 224 रन

बता दें कि ऋषभ पंत की 88 रन की पारी की बदौलत ही दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में 224 रन बनाने में कामयाब रही। दिल्ली कैपिटल्स के इस लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस 220 ही रन बना पाई और महज चार रन से हार का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऋषभ पंत के हेलीकॉप्टर शॉट से कैमरामैन हुआ चोटिल, फिर कप्तान ने ऐसा कर जीता दिल, देखें वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो