क्रिकेट

ऋषभ पंत ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, टीम हित में ये बड़ा फैसला लेकर जीता दिल

Rishabh Pant Rejecting Captaincy: रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में ऋषभ पंत दिल्ली की कप्‍तानी के ऑफर को ठुकरा दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो एक बार फिर से आयुष बदोनी ही दिल्‍ली की कमान संभालते नजर आएंगे।

नई दिल्लीJan 18, 2025 / 01:17 pm

lokesh verma

Rishabh pant

Rishabh Pant Rejecting Captaincy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से भारत की शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई और हेड कोच गौतम गंभीर ने बेहद सख्‍त रुख अपनाया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के निर्देश दिए हैं। बीसीसीआई ने कहा था कि रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होने जा रहा है और इसमें सभी को खेलना चाहिए। जिसके बाद रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे तो वहीं केएल राहुल और विराट कोहली ने चोट का हवाला देते हुए खुद को अनुपलब्‍ध बताया है। पहले खबर आ रही थी कि ऋषभ पंत दिल्‍ली की कमान संभालेंगे, लेकिन अब अपडेट आ रहा है कि पंत ने कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है। 

बदोनी को ही कप्‍तान बनाने का किया समर्थन 

बता दें ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी करते हैं और एक बार उन्होंने टीम इंडिया की भी कमान संभाली है। रोहित शर्मा के बाद पंत को भी टीम इंडिया के कप्‍तान के तौर तैयार करने की बात कही जा रही थी, लेकिन ऋषभ पंत ने टीम हित को देखते हुए खुद ये ऑफर ठुकरा दिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट की मानें तो डीडीसीए ने पंत को दिल्ली की कमान संभालने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्‍होंने आयुष बदोनी को ही कप्‍तानी बनाने की सलाह दी है। पंत का मानना है कि एक मैच में अगर वह कप्‍तानी करते हैं तो टीम का कॉम्बिनेश बिगड़ सकता है। हालांकि उन्होंने इस दौरान बदोनी की मदद का भरोसा दिया है।

कोहली नहीं खेलेंगे रणजी मैच

बता दें कि दिल्‍ली की टीम 23 जनवरी को सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में मुकाबला खेलने उतरेगी। डीडीसीए ने इस मुकाबले के लिए टीम का ऐलान अब तक नहीं किया है। ऋषभ पंत ने इस मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है, लेकिन वह कप्‍तानी नहीं करेंगे। वहीं, विराट कोहली को लेकर अपडेट आ रहा है कि वह चोट के चलते ये मुकाबला नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज होगा टीम का ऐलान, करुण नायर की हो सकती है एंट्री

जानें क्‍या कहा पंत ने

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि ऋषभ पंच को कप्तानी देने की पेशकश की गई थी, लेकिन खुद पंत ने मना कर दिया। उन्होंने कहा है कि बदोनी को ही कप्तान बनाए रखना चाहिए। उन्‍होंने कहा है कि सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल कप्तानी के अनुभव के आधार पर कप्तानी में कदम रखना ठीक नहीं होगा। वह मानते हैं कि एक मैच में उनकी कप्‍तानी से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ऋषभ पंत ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, टीम हित में ये बड़ा फैसला लेकर जीता दिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.