scriptऋषभ पंत ने अपने जन्‍मदिन पर किए बदरी विशाल के दर्शन, फिटनेस देख आपको भी आ जाएगा जोश | rishabh pant birthday rishabh pant visits badrinath kedarnath video goes viral | Patrika News
क्रिकेट

ऋषभ पंत ने अपने जन्‍मदिन पर किए बदरी विशाल के दर्शन, फिटनेस देख आपको भी आ जाएगा जोश

ऋषभ पंत ने आज 4 अक्‍टूबर को अपने 26वें जन्‍मदिन पर बद्रीनाथ के दर्शन किए। कार हादसे के बाद से रिकवरी पर चल रहे पंत की फिटनेस देख फैंस जोश में आ गए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

Oct 04, 2023 / 11:44 am

lokesh verma

rishabh-pant.jpg

ऋषभ पंत ने अपने जन्‍मदिन पर किए बदरी विशाल के दर्शन, फिटनेस देख आपको भी आ जाएगा जोश।

ऋषभ पंत ने आज 4 अक्‍टूबर को अपने 26वें जन्‍मदिन पर बद्रीनाथ के दर्शन किए। भारतीय टीम के स्‍टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपने बीच देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार हादसे के बाद से रिकवरी पर चल रहे पंत की फिटनेस देख फैंस जोश में आ गए। लंबे समय से पैर में पट्टी और प्लास्टर के साथ दिखने वाले पंत अब वह पूरी तरह फिट नजर आए। वह सीढ़ियों पर आसानी चल रहे थे। उन्‍होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर बाबा बदरी विशाल का जयकारा भी लगाया। जयकारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

ऋषभ पंत अपने जन्‍मदिन से ठीक एक दिन पहले ही मंगलवार को बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे। पंत पहले रुद्रप्रयाग पहुंचे और फिर केदारनाथ के दर्शन किए। इससे पहले उन्‍होंने बद्रीनाथ में बदरी विशाल के दर्शन किए। इस दौरान उन्‍होंने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई। जब वह हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे तो वहां पुराहितों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सीढि़यां चढ़ने का वीडियो वायरल

इस दौरान बीकेटीसी ने पंत को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद, तुलसी की माला और अंगवस्त्र भेंट किए। इस दौरान सैकड़ों फैंस उनकी एक झलक पाने और उनके साथ फोटो खिंचवाने का प्रयास करते दिखे। पंत ने उन्‍हें निराश न करते हुए उनके साथ कई फोटो खिंचवाए। सोशल मीडिया पर पंत का सीढ़ियां चढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी फिट नजर आए रहे हैं।

यह भी पढ़ें

वर्ल्ड कप का खिताब जीतने को लेकर रोहित शर्मा ने दिया दिल जीतने वाला बयान

https://twitter.com/hashtag/CricketTwitter?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उत्तराखंड के रहने वाले हैं पंत

ऋषभ पंत दरअसल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मूलनिवासी हैं। हालांकि फिलहाल उनका परिवार हरिद्वार में रहता है। वहीं, एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तभी से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि अब वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं और जल्‍द ही मैदान पर भी नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें

करोड़ों क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, अब फ्री में नहीं देख सकेंगे वर्ल्ड कप 2023 के मैच

Hindi News / Sports / Cricket News / ऋषभ पंत ने अपने जन्‍मदिन पर किए बदरी विशाल के दर्शन, फिटनेस देख आपको भी आ जाएगा जोश

ट्रेंडिंग वीडियो