दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में रिंकू सिंह को जगह मिलना तय हो चुका है। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी। इस सीरीज में कई और नए चेहरों को मौका मिल सकता है। मतलब साफ है कि भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई दिग्गजों को आराम दिया जाएगा।
बेहतरीन फिनिशर की जगह खाली
बता दें कि भारत की टी20 टीम में पांच और छह नंबर पर एक बेहतरीन फिनिशर की जगह खाली है, जिसे रिंकू सिंह भर सकते हैं। आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए रिंकू ने कई विस्फोटक पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में उनके पांच छक्के लगातर टीम को जीत दिलाना शायद ही कोई भूल पाए।
सरफराज को टीम इंडिया में नहीं चुनने की वजह आई सामने, BCCI का खुलासा
वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी
खास बात ये है कि रिंकू सिंह अभी महज 25 साल के है और ऐसे में वह लंबे वक्त तक भारत के लिए खेल सकते हैं। वहीं टीम मैनेजमेंट 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहा है। इसी वजह से युवा खिलाडि़यों को मौका दिया जा रहा है। भविष्य की टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंंह एकदम फिट दिखाई दे रहे हैं।