दरअसल, अजमान टी-10 बैश टूर्नामेंट में अलीशान शराफू नाम के एक बल्लेबाज ने लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के लगाने का कमाल किया है। इस लीग के दौरान फ्यूचर मैट्रेस की टीम और जेड गेम्स स्ट्राइकर्स की टीम के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में फ्यूचर मैट्रेस के अलीशान ने जेड गेम्स स्ट्राइकर्स के गेंदबाज रौनक पैनोली के ओवर में धमाकेदार छक्के जड़कर फिर से इतिहास दोहराया है।
रौनक के ओवर में की करिश्माई बल्लेबाजी
बता दें कि फ्यूचर मैट्रेस की पारी के छठा ओवर रौनक लेकर आए। रौनक ने पहली गेंद अलीशान के सामने खाली निकाली और इसके बाद अगली पांचों गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाने का करिश्मा कर दिखाया। सोशल मीडिया पर अलीशान के छक्कों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अलीशान शराफू (68) की तूफानी पारी के दम पर फ्यूचर मैट्रेस ने 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 159 का स्कोर बनाया।
टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, चोट के बाद वापसी करने जा रहा ये धाकड़ खिलाड़ी
जानें कौन है अलीशान शराफू
अलीशान शराफू का जन्म भारत में हुआ था। हालांकि अब वह यूएई की टीम के लिए खेलते हैं। शराफू का चयन अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 के लिए यूएई टीम में हुआ था। उस दौरान नाइजीरिया के विरूद्ध शराफू ने सेमीफाइनल में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। वह यूएई के लिए 14 वनडे में 167 रन ठोक चुके हैं।