scriptरिंकू सिंह ने एक बार फिर जिताया हारा हुआ मैच, सुपर ओवर में लगाए लगातार 3 छक्‍के, देखें वीडियो | rinku singh again wreaked havoc in up t20 league super over win by hitting 3 consecutive sixes watch video | Patrika News
क्रिकेट

रिंकू सिंह ने एक बार फिर जिताया हारा हुआ मैच, सुपर ओवर में लगाए लगातार 3 छक्‍के, देखें वीडियो

Rinku Singh : टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग रिंकू सिंह ने आईपीएल के अब यूपी टी20 लीग में धमाल मचा दिया है। उन्‍होंने मेरठ मारविक्स की ओर से खेलते हुए लगातार तीन छक्‍के लगाकर काशी रुद्रांश के जबड़े से मैच छीन लिया और दर्शकों को रोमांच से भर दिया।

Sep 01, 2023 / 09:08 am

lokesh verma

rinku-singh-again-wreaked-havoc-in-up-t20-league-super-over-win-by-hitting-3-consecutive-sixes-watch-video.jpg

रिंकू सिंह ने एक बार फिर जिताया हारा हुआ मैच, सुपर ओवर में लगाए लगातार 3 छक्‍के।

Rinku Singh : टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग रिंकू सिंह का जलवा बरकरार है। इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को हारा हुआ मैच जिताने वाले रिंकू सिंह ने अब यूपी टी20 लीग में भी धमाल मचा दिया है। घरेलू टी20 लीग में सुपर ओवर में रिंकू ने लगातार तीन छक्के उड़ाकर अपनी टीम को एक बार फिर हारा हुआ मैच जिता दिया है। ये घरेलू लीग का यह मुकाबला मेरठ मारविक्स और काशी रुद्रांश के बीच खेला गया। जिसमें मेरठ की टीम से खेलते हुए रिंकू सिंह ने छक्‍कों की बारिश कर दर्शकों को रोमांच से भर दिया।

दरअसल, मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। मेरठ के लिए माधव कौशिक ने 52 गेंद पर 87 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके बल्‍ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले। इसके अलावा अन्‍य कोई बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल सका। इसके जवाब में काशी की टीम ने 7 विकेट पर 181 रन बनाते हुए मुकाबले को सुपर ओवर तक पहुंचा दियाा

सुपर ओवर में रिंकू ने बरसाए छक्के

काशी की टीम ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए। कर्ण शर्मा ने 10 तो मोहम्मद शरीम ने 6 रन बनाए। इसके जवाब में मेरठ की टीम की ओर से रिंकू सिंह उतरे और पहली गेंद खाली निकाल दी। इसके बाद रिंकू ने धमाल मचाया और लगातार तीन जबरदस्‍त छक्‍के लगाते हुए एक झटके में खत्म कर दिया।
https://twitter.com/hashtag/RinkuSingh?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

फिर याद आए उनके लगातार 5 छक्के

बता दें कि रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए लगातार पांच छक्‍के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल को ही अपना निशाना बनाया था। इन्‍हीं छक्कों की बदौलत रिंकू सिंह को बड़े स्टार बनकर उभरे हैं।

Hindi News/ Sports / Cricket News / रिंकू सिंह ने एक बार फिर जिताया हारा हुआ मैच, सुपर ओवर में लगाए लगातार 3 छक्‍के, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो