रिकी पोंटिंग ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान इंग्लैंड में परिस्थिति भारत से बिलकुल अलग होगी। इसलिए उन्होंने टीम इंडिया को फाइनल के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने का सुझाव दिया है। आईसीसी रिव्यू पर पोंटिंग ने कहा कि शुभमन गिल और केएल राहुल दोनों को 7 जून से शुरू होने वाले ओवल डब्ल्यूटीसी फाइनल की प्लेइंग इलेवन में लेना चाहिए।
‘शुभमन करें ओपनिंग और राहुल नीचे उतरें’
पोंटिंग ने सुझाव दिया कि केएल राहुल टीम को टीम से बाहर किया गया और उनके स्थान पर शुभमन गिल को लिया गया। इन दोनों ने ही टेस्ट क्रिकेट खेला है और आपको दोनों को ही टीम की प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए। पोंटिंग ने कहा कि शुभमन गिल से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। जबकि केएल राहुल को मध्यक्रम में नीचे खिलाया जा सकता है। उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है।
यह भी पढ़े – राहुल के बाद अब अहमदाबाद टेस्ट टीम से बाहर होगा रोहित शर्मा का भरोसेमंद खिलाड़ी
‘खलेगी ऋषभ पंत की कमी’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस बात से भी सहमति जताई कि भारत को मध्यक्रम में ऋषभ पंत की कमी भारतीय टीम को खल रही है और इंग्लैंड में भी खलेगी, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में भी शतक लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि केएल राहुल विकेटकीपिंग का ऑप्शन नहीं हो सकते। उन्हें श्रेयस अय्यर के स्थान पर खिलाया जा सकता है।
यह भी पढ़े – भारत चौथा टेस्ट जीते या हारे आसानी से पहुंचेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में