scriptवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान | ricky ponting said that team India can become world champion by changing the batting order | Patrika News
क्रिकेट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान

Ricky Ponting : आस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पूरा भरोसा है कि भारत ही डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाएगा और ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। उन्होंने भारत के खिताब जीतने की भी उम्मीद जताई है। हालांकि इसके लिए उन्होंने फाइनल के लिए बल्लेबाजी क्रम लीक से हटकर कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए हैं।

Mar 07, 2023 / 01:16 pm

lokesh verma

ricky-ponting-said-that-team-india-can-become-world-champion-by-changing-the-batting-order.jpg

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान।

Ricky Ponting : भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। वहीं आस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम को हराकर पहले ही जगह पक्की कर ली है। इस तरह ओवल में 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इसी बीच आस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पूरा भरोसा है कि भारत ही डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने भारत के खिताब जीतने की भी उम्मीद जताई है। हालांकि इसके लिए उन्होंने फाइनल के लिए बल्लेबाजी क्रम लीक से हटकर कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए हैं।

रिकी पोंटिंग ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान इंग्लैंड में परिस्थिति भारत से बिलकुल अलग होगी। इसलिए उन्होंने टीम इंडिया को फाइनल के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने का सुझाव दिया है। आईसीसी रिव्यू पर पोंटिंग ने कहा कि शुभमन गिल और केएल राहुल दोनों को 7 जून से शुरू होने वाले ओवल डब्ल्यूटीसी फाइनल की प्लेइंग इलेवन में लेना चाहिए।

‘शुभमन करें ओपनिंग और राहुल नीचे उतरें’

पोंटिंग ने सुझाव दिया कि केएल राहुल टीम को टीम से बाहर किया गया और उनके स्थान पर शुभमन गिल को लिया गया। इन दोनों ने ही टेस्ट क्रिकेट खेला है और आपको दोनों को ही टीम की प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए। पोंटिंग ने कहा कि शुभमन गिल से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। जबकि केएल राहुल को मध्यक्रम में नीचे खिलाया जा सकता है। उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है।

यह भी पढ़े – राहुल के बाद अब अहमदाबाद टेस्ट टीम से बाहर होगा रोहित शर्मा का भरोसेमंद खिलाड़ी

‘खलेगी ऋषभ पंत की कमी’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस बात से भी सहमति जताई कि भारत को मध्यक्रम में ऋषभ पंत की कमी भारतीय टीम को खल रही है और इंग्लैंड में भी खलेगी, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में भी शतक लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि केएल राहुल विकेटकीपिंग का ऑप्शन नहीं हो सकते। उन्हें श्रेयस अय्यर के स्थान पर खिलाया जा सकता है।

यह भी पढ़े – भारत चौथा टेस्ट जीते या हारे आसानी से पहुंचेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो