scriptR Ashwin Retirement: अश्विन का टीम में हो रहा था अपमान? पिता के बयान के बाद क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप | Ravichandran Ashwins father has claimed he was being humiliated which may have forced him to quit international cricket | Patrika News
क्रिकेट

R Ashwin Retirement: अश्विन का टीम में हो रहा था अपमान? पिता के बयान के बाद क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप

R Ashwin Retirement: अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24 की औसत से 537 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 02:04 pm

Vivek Kumar Singh

R Ashwin
R Ashwin Retirement: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अश्विन ने ब्रिस्बेन में तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के अंत में अपने फैसले का खुलासा किया। अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रारूपों में एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में यह मेरा आखिरी दिन होगा। मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में मुझमें अभी भी कुछ दमखम बाकी है, लेकिन मैं क्लब स्तर के क्रिकेट में इसे उजागर करना और शायद दिखाना चाहूंगा, लेकिन भारत के लिए यह आखिरी दिन होगा। मैंने बहुत मज़ा किया।”

संबंधित खबरें

“मैं कहूंगा कि मैंने रोहित और मेरे कई अन्य साथियों के साथ बहुत सारी यादें बनाई हैं, भले ही मैंने पिछले कुछ सालों में उनमें से कुछ के साथ समय नहीं बिताया हो। मैं इसे इस स्तर पर खेलने की अपनी आखिरी तारीख के रूप में चिह्नित करूंगा।” अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में 24 की औसत से 537 विकेट लेकर अपने करियर का अंत किया और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने बल्ले से छह टेस्ट शतक और 14 अर्द्धशतक भी लगाए। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट था, जहां उन्होंने 1-53 विकेट लिए।

पिता ने लगाया गंभीर आरोप

अश्विन का अचानक सीरीज के बीच में संन्यास ले लेना बहुत सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स को हजम नहीं हो रहा था और जिस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था वो आखिरकार उनके पिता ने कह ही डाला। अश्विन ने पिता ने ऐसा बयान दिया, जिससे क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा है कि उनके बेटे का टीम में काभी लंबे समय से अपमान हो रहा था, शायद इसलिए उसने अचानक सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि अश्विन ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं बोला है लेकिन उम्मीद हैं कि आने वाले समय में बहुत बड़े खुलासे होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / R Ashwin Retirement: अश्विन का टीम में हो रहा था अपमान? पिता के बयान के बाद क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो