29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप फाइनल में हारने के बाद खूब रोए थे रोहित-विराट, अश्विन ने खोला उस रात का राज

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्‍या हुआ था? अब जाकर टीम के सदस्‍य रविचंद्रन अश्विन उस रात के राज से पर्दा उठााया है। अश्विन ने यूट्यूब पर एस बद्रीनाथ से बातचीत में कहा कि उस रात हमें दर्द महसूस हुआ। रोहित और विराट रो रहे थे।

2 min read
Google source verification
rohit_sharma_and_virat_kohli.jpg

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद पूरे देश का दिल टूट गया था। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी तो लोग घरों में गमजदा थे। मोहम्‍मद सिराज समेत कुछ खिलाडि़यों की आखें मैदान पर ही नम हो गईं तो कुछ ने ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर आंसू बहाए। उस रात टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में क्‍या हुआ? इस राज से अब जाकर टीम के सदस्‍य रविचंद्रन अश्विन ने पर्दा उठाया है। अश्विन ने बताया कि फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ड्रेसिंग रूम में रो रहे थे, यह देख उन्‍हें काफी बुरा लग रहा था। उस रात हमें दर्द महसूस हुआ।


रविचंद्रन अश्विन ने यूट्यूब पर एस बद्रीनाथ से बातचीत के दौरान वर्ल्ड कप फाइनल की उस रात को लेकर बताया कि हां, हमें दर्द महसूस हुआ। ड्रेसिंग रूम में रोहित शर्मा और विराट कोहली रो रहे थे। ये देख काफी बुरा लगा। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमारी टीम अनुभवी थी। हर किसी को पता था कि क्‍या करना है? मेरा मानना है कि दो स्वाभाविक लीडर ने टीम को ऐसा करने के लिए स्पेस देते हुए माहौल बनाया।

'रोहित हर खिलाड़ी की पसंद-नापसंद से परिचित'

अश्विन ने इस दौरान अपने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए उनकी लीडरशिप स्किल के बारे में भी बताया। अश्विन ने कहा कि रोहित ने जिस तरह से टीम के हर खिलाड़ी को जानने के लिए वक्‍त निकाला, वह उन्हें खास कप्तान बनाता है। हर कोई कहेगा कि एमएस धोनी बेस्ट कप्तानों में से एक हैं तो रोहित शर्मा बेहतरीन इंसान हैं। वह हर खिलाड़ी की पसंद और नापसंद के बारे में जानते हैं। नींद छोड़ वह मीटिंग्स के लिए सबसे आगे रहते हैं।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 के बाद बैसाखी पर आए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, जानें क्‍यों

'रोहित ने निकाला हार का डर'

अश्विन ने आगे कहा कि यह कहना आसान है कि रोहित शर्मा आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते थे। लेकिन, वे रोहित शर्मा ही थे, जिन्होंने सभी को ये रास्ता दिखाया। रोहित शर्मा ने लगभग हर मैच में टोन सेट की और वह भारतीय टीम से हार का डर निकालने में सफल भी रहे।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा फिर संभालेंगे टी20 टीम की कप्तानी, सामने आया बड़ा अपडेट

Story Loader