इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। तेज गेंदबाज हसन महमूद की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाये और सस्ते में पवेलियन लौट गए।
ऐसे में अश्विन ने टीम की ज़िम्मेदारी उठाई और अपने होम ग्राउंड पर एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। अश्विन ने 112 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के की मदद से 102 रन बना लिए हैं। उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 186 रनों की साझेदारी की है। इससे पहले अश्विन ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए इसी मैदान पर शतक लगाया था।
तब अश्विन ने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 148 गेंदों पर 106 रन बनाए थे। जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल था। इतना ही नहीं इस मैच में अश्विन ने 8 विकेट भी हासिल किए थे। अश्विन ने इस स्टेडियम में इस मुक़ाबले को मिलाकर पांच मुक़ाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.60 की औसत से 30 विकेट झटके हैं। अश्विन ने चेपौक में 4 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। इतना ही नहीं, बतौर बल्लेबाज भी अश्विन ने यहां 38.16 की औसत से 330 रन भी बनाए हैं।
अश्विन ने अबतक खेले गए 101 टेस्ट मैचों में 23.75 की औसत से 516 विकेट झटके हैं। इस दौरान उन्होंने 36 बार पारी में 5 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वे 141 पारियों में 26.26 की औसत से 3409 रन बना चुके हैं, जिसमें 14 अर्धशतक और छह शतक शामिल हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में 23 विकेट लिए हैं और 257 रन बनाए हैं।