अब युवा खिलाड़ियों के साथ जाने का वक्त: शास्त्री
रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो पर बात करते हुए कहा कि आईपीएल के बाद भारत की पहली टी20 सीरीज के लिए युवाओं की टीम इंडिया चुनी जाए। उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में तुरंत मौका दिया जाए।
उन्होंने कहा कि रोहित-विराट कोहली जैसे प्लेयर क्या हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। लेकिन, अब युवा खिलाड़ियों के साथ जाना होगा। ताकि विराट-रोहित जैसे प्लेयर्स एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट रहें।
‘वर्तमान फॉर्म के हिसाब से चुनें खिलाड़ी’
रवि शास्त्री से जब पूछा गया कि रोहित-कोहली और राहुल जब खुद टी20 क्रिकेट खेलना चाहें तो क्या होगा? इस पर शास्त्री ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी काफी समय है। टीम इंडिया में चयन का पैमाना वर्तमान फॉर्म होनी चाहिए। प्लेयर्स फॉर्म में हो सकते हैं या फॉर्म जा भी सकता है। इसलिए टीम में चयन के लिए अनुभव, फिटनेस भी मायने रखेगी।
WTC के फाइनल से बदल जाएगा ये बड़ा नियम, सौरव गांगुली की ICC कमेटी का फैसला
‘हर नंबर पर चुने स्पेशलिस्ट बल्लेबाज’
पूर्व कोच ने आगे कहा कि हर एक पोजीशन के लिए टीम में स्पेशलिस्ट खिलाड़ी को चुना जाए। किसी भी खिलाड़ी को जबरन उस नंबर पर न भेजें, जिस पर वह पहले खेला ही नहीं है। इसके साथ ही टीम में बाएं और दाएं हाथ के बैट्समैन का अच्छा मिश्रण भी किया जाना जरूरी है। उन्होंने एक बार फिर हार्दिक पांड्या को टी20 का नियमित कप्तान बनाने की बात की।