30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir Pran Prathistha: अयोध्या पहुंचीं ये खेल हस्तियां, विराट कोहली के काफिले का वीडियो वायरल

Ram Mandir Pran Prathistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए कई खेल हस्तियां अयोध्‍या पहुंच चुकी हैं तो कई पहुंचने वाली हैं। वहीं, खबर आ रही है कि टीम इंडिया के स्‍टार खिलाड़ी विराट कोहली भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। उनके काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
ram_mandir_1.jpg

Ram Mandir Pran Prathistha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए कई खेल हस्तियां अयोध्‍या पहुंच चुकी हैं तो कई पहुंचने वाली हैं। वहीं, खबर आ रही है कि टीम इंडिया के स्‍टार खिलाड़ी विराट कोहली भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। उनके काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन खत्‍म कर हैदराबाद से सीधे अयोध्‍या पहुंचे हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनके अलावा साइना नेहवाल और पीटी उषा समेत कई खेल हस्तियां अयोध्‍या पहुंची हैं।


विराट कोहली के काफिले का वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा काफिला विराट कोहली का है, जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। उनके अलावा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद भी अयोध्या पहुंच गए हैं। क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और सुनील गावस्कर के भी अयोध्‍या पहुंचने की उम्‍मीद है।


सचिन तेंदुलकर अयोध्या के लिए रवाना

क्रिकेट के भगवान के नाम से विख्‍यात सचिन तेंदुलकर भी मुंबई से अयोध्या के लिए उड़ान भर चुके हैं। उन्हें भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता दिया गया था। सचिन तेंदुलकर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि समारोह शुरू होने से पहले सचिन अयोध्‍या में होंगे।


साइना नेहवाल और पीटी उषा भी पहुंचे

भारत की स्‍टार शटलर साइना नेहवाल भी अयोध्‍या पहुंच गई हैं। नेहवाल ने अयोध्‍या पहुंचने पर कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। हम इतने सालों के बाद ये जश्न मना रहे हैं। अब बस राम लला के दर्शन का इंतजार है। वहीं, पीटी उषा ने कहा कि हमारे पूज्य भगवान राम की जन्मभूमि पर आकर बहुत धन्य महसूस कर रही हूं।

Story Loader