scriptIND vs WI: भारत को इस 140 किलो वजनी खिलाड़ी से है सबसे ज्‍यादा खतरा! टी20 में ठोक चुका है दोहरा शतक | rakheem cornwall in west indies 18 players team for camp scored double hundred in t20 india vs west indies | Patrika News
क्रिकेट

IND vs WI: भारत को इस 140 किलो वजनी खिलाड़ी से है सबसे ज्‍यादा खतरा! टी20 में ठोक चुका है दोहरा शतक

IND vs WI : टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज के दौरे पर 12 जुलाई से दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। मेजबान वेस्‍टइंडीज ने अभी टीम का चयन नहीं किया है, लेकिन कैम्प के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया है। जिसमें एक ऐसे खतरनाक खिलाड़ी को भी शामिल किया है, जो 140 किलोवजनी है और टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक भी ठोक चुका है।

Jul 01, 2023 / 01:03 pm

lokesh verma

rakheem-cornwall.jpg

भारत को इस 140 किलो वजनी खिलाड़ी से है सबसे ज्‍यादा खतरा! टी20 में ठोक चुका है दोहरा शतक।

IND vs WI : टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज के दौरे पर रवाना हो चुकी है। जहां भारतीय टीम पहले वह अभ्‍यास मैच खेलेगी और इसके बाद 12 जुलाई से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का पहले ही चयन हो चुका है। वहीं, मेजबान वेस्‍टइंडीज ने कैम्प में हिस्सा लेने के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया है। इस 18 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में वेस्‍टइंडीज ने एक ऐसे खतरनाक खिलाड़ी को भी शामिल किया है, जो टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुका है। माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी का कैरेबियाई टीम की प्‍लेइंग इलेवन में चुना जाना तय है। आइये आपको भी बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है और इसका रिकॉर्ड कैसा है?

दरअसल, वेस्‍टइंडीज के इस खिलाड़ी का नाम रहकीम कॉर्नवॉल है। ऑलराउंडर कॉर्नवॉल ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर में टेस्‍ट डेब्‍यू भारत के खिलाफ ही 2019 में किया था। अभी तक वह 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्‍होंने अभी तक दो अर्धशतक लगाने के साथ ऑफ स्पिन से 34 विकेट अपने नाम किए हैं। वह खेल के साथ अपनी बड़ी कदकाठी के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी हाइट करीब 6 फुट 5 इंच हैं और वजन 140 किलोग्राम है।

प्‍लेइंग इलेवन में चुना जाना लगभग तय

बड़ी कदकाठी वाला यह खिलाड़ी किसी भी टीम को अपने खेल से तहस-नहस कर सकता है। कॉर्नवॉल अच्‍छी हाइट और ताकत भी भरपूर फायदा उठाने में माहिर हैं। कद का फायदा वह गेंदबाजी में भी भरपूर उठाते हैं। यही वजह है कि महज 9 मैचों में उनके नाम 34 विकेट दर्ज हैं। माना जा रहा है कि वेस्‍टइंडी की टेस्‍ट प्‍लेइंग इलेवन में उनका चुना जाना लगभग तय है।

यह भी पढ़ें

अफरीदी ने रचा इतिहास, पहले ही ओवर में घातक गेंदबाजी कर झटके 4 विकेट



महज 77 गेंदों पर 39 बाउंड्री के साथ जड़े थे 205 रन

बता दें कि अभी तक कॉर्नवॉल को टी20 इंटरनेशनल में खेलने का अवसर नहीं मिला है। हालांकि इस फॉर्मेट में उनके नाम दोहरा शतक है। कॉर्नवॉल ने ये दोहरा शतक पिछले साल ही अक्टूबर में एक लोकल टूर्नामेंट एटलांटा ओपन में जड़ा था। उन्होंने उस दौरान एटलांटा फायर के लिए खेलते हुए स्क्वायर ड्राइव के खिलाफ महज 77 गेंदों पर नाबाद 205 रन जड़े थे। उनके बल्‍ले से 17 चौके और 22 छक्के निकले थे।

यह भी पढ़ें

वर्ल्‍ड कप में अहमदाबाद में खेलने से खौफजदा पाकिस्‍तान ने अब चली ये नई चाल

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs WI: भारत को इस 140 किलो वजनी खिलाड़ी से है सबसे ज्‍यादा खतरा! टी20 में ठोक चुका है दोहरा शतक

ट्रेंडिंग वीडियो