दरअसल, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी का नाम रहकीम कॉर्नवॉल है। ऑलराउंडर कॉर्नवॉल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ ही 2019 में किया था। अभी तक वह 9 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक दो अर्धशतक लगाने के साथ ऑफ स्पिन से 34 विकेट अपने नाम किए हैं। वह खेल के साथ अपनी बड़ी कदकाठी के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। उनकी हाइट करीब 6 फुट 5 इंच हैं और वजन 140 किलोग्राम है।
प्लेइंग इलेवन में चुना जाना लगभग तय
बड़ी कदकाठी वाला यह खिलाड़ी किसी भी टीम को अपने खेल से तहस-नहस कर सकता है। कॉर्नवॉल अच्छी हाइट और ताकत भी भरपूर फायदा उठाने में माहिर हैं। कद का फायदा वह गेंदबाजी में भी भरपूर उठाते हैं। यही वजह है कि महज 9 मैचों में उनके नाम 34 विकेट दर्ज हैं। माना जा रहा है कि वेस्टइंडी की टेस्ट प्लेइंग इलेवन में उनका चुना जाना लगभग तय है।
अफरीदी ने रचा इतिहास, पहले ही ओवर में घातक गेंदबाजी कर झटके 4 विकेट
महज 77 गेंदों पर 39 बाउंड्री के साथ जड़े थे 205 रन
बता दें कि अभी तक कॉर्नवॉल को टी20 इंटरनेशनल में खेलने का अवसर नहीं मिला है। हालांकि इस फॉर्मेट में उनके नाम दोहरा शतक है। कॉर्नवॉल ने ये दोहरा शतक पिछले साल ही अक्टूबर में एक लोकल टूर्नामेंट एटलांटा ओपन में जड़ा था। उन्होंने उस दौरान एटलांटा फायर के लिए खेलते हुए स्क्वायर ड्राइव के खिलाफ महज 77 गेंदों पर नाबाद 205 रन जड़े थे। उनके बल्ले से 17 चौके और 22 छक्के निकले थे।