भाटिया बोले, दो आक्रमक कप्तान हों तो ऐसा हो जाता है
उस दिन विराट कोहली के आउट होने पर गौतम गंभीर ने कुछ कहा था। इसी के बाद कोहली भड़क उठे थे और गुस्से में गंभीर को कुछ कहा। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को अपशब्द कहे। अंत में मैदानी अंपायरों और दूसरे खिलाड़ियों को आकर बीच-बचाव कराना पड़ा था। रजत भाटिया ने कहा कि जब दोनों टीमों के कप्तान आक्रामक हों तो ऐसा हो जाता है। दोनों अपनी-अपनी टीम को जिताना चाहते हैं। भाटिया ने कहा कि यह सिर्फ खेल का हिस्सा था। भाटिया ने कहा कि हालांकि इसके बाद उन्होंने कभी गंभीर और कोहली को लड़ते नहीं देखा। दोनों खिलाड़ियों का बचाव करते हुए भाटिया ने कहा कि मैच की उत्तेजना में कई बार ऐसा हो जाता है, लेकिन इसे बुरे रूप नहीं लेना चाहिए।
कोहली में है रनों की भूख : भाटिया
रजत भाटिया ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली में रनों की भूख है और यही बात उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाती है। उनकी इस भूख का कभी अंत नहीं होता। उन्होंने कहा कि यही एक चीज है, जो खिलाड़ियों को विराट कोहली से सीखनी चाहिए। देश के लिए खेलने वाले हर खिलाड़ी को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि उन्हें प्रदर्शन करना ही है। कोहली यही कर रहे हैं।
गंभीर ने कहा था कि ऐसे ही आक्रमक बने रहेंगे
बता दें कि आईपीएल के छठवें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स कप्तान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई थी। इस लड़ाई ने उस साल सबसे ज्यादा सुर्खियां पाई थी। इसने क्रिकेट जगत से जुड़े हर किसी को हिला दिया था। इसके बाद यह चर्चा फैल गई थी कि गंभीर और कोहली में नहीं बनती। जबकि एक बार इस झगड़े पर बात करते हुए गंभीर ने कहा था कि इस लड़ाई में कुछ भी निजी नहीं था। अगर वह एक बार फिर विराट कोहली के खिलाफ मैदान में उतरे तो वही आक्रामकता दिखाएंगे।